भारतीय तटरक्षक बल के एएलएच ध्रुव मार्क 3 हेलीकॉप्टर के जबरन लैंडिंग की घटना आज कोच्चि में हुई, ये हादसा उस वक्त हुआ जब पायलट हेलिकॉप्टर का परीक्षण कर रहे थे. चॉपर करीब 25 फीट की ऊंचाई पर था, तभी उसे जबरन लैंडिंग करनी पड़ी.
देखें वीडियो…
#WATCH | Kerala: An ALH Dhruv Mark 3 helicopter of the Indian Coast Guard met with an accident near main runway at Kochi Airport today. All crew are safe. The aircraft sustained damage to its rotors & airframe. ICG has ordered an inquiry to investigate the cause of the accident. pic.twitter.com/OjysEoU1nq
— ANI (@ANI) March 26, 2023
इंडियन कोस्ट गार्ड के अधिकारियों ने बताया कि घटना के दौरान ध्रुव हेलीकॉप्टर को टेस्ट करने के लिए उड़ान भरी गई थी. इसी दौरान ये हादसा होने से टल गया. उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर को करीब 25 फीट की ऊंचाई से ही आपात लैंडिंग करनी पड़ी. घटना में किसी के हताहत होने की खबर अब तक सामने नहीं आई है.
एएलएच ध्रुव हेलिकॉप्टरों का बेड़ा 8 मार्च से मुंबा के तट पर एक नौसेना हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद से खड़ा था. बताया जा रहा है कि एएलएच ध्रुव हेलिकॉप्टरों के उड़ान भरने पर लगी रोक को हटाने के लिए इंडियन कोस्ट गार्ड लगातार काम कर रही है. इसी महीने मुंबई तट पर एक दुर्घटना के बाद रक्षा बलों ने एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टरों के उड़ान भरने पर एहतियाती तौर पर रोक लगा दी गई थी. भारतीय तटरक्षक बल ने दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए जांच के आदेश दिए हैं