Loading election data...

लखनऊ से मुंबई जा रही IndiGo फ्लाइट की उदयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग, यात्रियों ने जमकर किया हंगामा

उदयपुर में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराये जाने के बाद यात्रियों ने जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया. पायलट को बदलने की मांग करते हुए उन्होंने फ्लाइट से उतरने से इनकार कर दिया. कई भड़के हुए यात्रियों ने इस मामले को सोशल मीडिया पर भी उठाना शुरू का दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2023 11:57 AM
an image

लखनऊ से मुंबई जा रही IndiGo फ्लाइट नंबर 6E 2441 की इमरजेंसी लैंडिंग उदयपुर में करवाई गयी. सामने आयी जानकारी के मुताबिक पायलट ने फ्लाइट को दो बार लैंड कराने की कोशिश की लेकिन, उसे एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कराया जा सका. बाद में उस फ्लाइट को डायवर्ट करते हुए उदयपुर भेज दिया गया. उदयपुर में फ्लाइट लैंड होने के बाद मामला और भी ज्यादा बिगड़ गया. फ्लाइट में मौजूद यात्रियों ने पायलट को बदलने की मांग की और इसको लेकर जमकर हंगामा किया. बता दें IndiGo की यह फ्लाइट कल सुबह 11 बजे लखनऊ एयरपोर्ट से रवाना हुई थी और इसे दोपहर के 1 बजकर 15 मिनट पर मुंबई में लैंड किया जाने वाला था. यात्रियों के मुताबिक पायलट ने फ्लाइट को मुंबई एयरपोर्ट पर दो बार लैंड कराने की कोशिश की लेकिन, उसे सफलता नहीं मिली. वहीं, एयरलाइन ने बताया कि ख़राब मौसम के कारण फ्लाइट को उदयपुर के लिए डायवर्ट कर दिया गया.

उदयपुर में यात्रियों ने जमकर किया हंगामा

उदयपुर में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराये जाने के बाद यात्रियों ने जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया. पायलट को बदलने की मांग करते हुए उन्होंने फ्लाइट से उतरने से इनकार कर दिया. कई भड़के हुए यात्रियों ने इस मामले को सोशल मीडिया पर भी उठाना शुरू का दिया. यात्रियों ने सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया और डीजीसीए को टैग करते हुए एयरलाइन और पायलट के खिलाफ शिकायत दर्ज की. यात्रियों का कहना है कि Indigo टीम की खराब मैनेजमेंट की वजह से फ्लाइट को मुंबई एयरपोर्ट पर नहीं उतरा जा सका. यात्रियों ने बताया कि या तो एयरबस में कोई खराबी है या फिर पायलट इसे संभालने में सक्षम नहीं है.

Indigo ने खराब मौसम को बताया जिम्मेदार

यात्रियों द्वारा नये पायलट की मांग को लेकर अड़ जाने के बाद एयरलाइन को नया पायलट जुटाने में तीन घंटे का समय लग गया. मामले पर बात करते हुए Indigo के प्रवक्ता ने बताया कि खराब मौसम की वजह से पायलट इस फ्लाइट को मुंबई एयरपोर्ट पर नहीं उतार पाया. जिस वजह से बाद में इसे उदयपुर भेज दिया गया. उदयपुर में लैंड कराने के बाद पायलट ने मैनेजमेंट से थके होने की बात शेयर की और इसी लिए चालक दल को बदलने का फैसला लिया गया. Indigo की फ्लाइट को 6 बजे मुंबई के लिए रवाना किया गया और यह 8 बजे मुंबई वापस लौटा.

Exit mobile version