अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच पांचवें दिन भी मुठभेड़ जारी, देखें PHOTOS

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों और पुलिस के बीच मुठभेड़ जारी है. अनंतनाग जिले के घने वन क्षेत्र से आतंकवादियों का सफाया करने का अभियान रविवार को पांचवे दिन भी जारी है.

By Aditya kumar | September 17, 2023 11:43 AM
undefined
अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच पांचवें दिन भी मुठभेड़ जारी, देखें photos 9

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों और पुलिस के बीच मुठभेड़ जारी है. अनंतनाग जिले के घने वन क्षेत्र से आतंकवादियों का सफाया करने का अभियान रविवार को पांचवे दिन भी जारी है. इस अभियान में ड्रोन और हेलीकॉप्टर की मदद ली जा रही है.

अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच पांचवें दिन भी मुठभेड़ जारी, देखें photos 10

अधिकारियों ने बताया कि दक्षिणी कश्मीर जिले के कोकेरनाग इलाके में गडोले के जंगलों में आतंकवादियों के ठिकानों का पता लगाने के लिए ड्रोन और हेलीकॉप्टर को तैनात किया गया है.

अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच पांचवें दिन भी मुठभेड़ जारी, देखें photos 11

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के पांचवें दिन रविवार को जैसे ही हमला फिर से शुरू हुआ, सुरक्षाबलों ने जंगल की ओर कई मोर्टार गोले दागे.

अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच पांचवें दिन भी मुठभेड़ जारी, देखें photos 12

ड्रोन की फुटेज में शुक्रवार को एक गुफा पर गोले दागने के बाद एक आतंकवादी पनाह के लिए भागता दिखाई दिया. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कश्मीर) विजय कुमार ने शुक्रवार देर रात बताया कि यह अभियान विशेष सूचना के बाद चलाया गया और उन्होंने दावा किया, ”फंसे हुए दो से तीन आतंकवादियों पर काबू पा लिया जाएगा.”PTI

अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच पांचवें दिन भी मुठभेड़ जारी, देखें photos 13

आतंकवादियों के साथ बुधवार सुबह मुठभेड़ में सेना की 19 राष्ट्रीय राइफल्स इकाई के कमांडिंग अधिकारी कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष ढोचक, जम्मू-कश्मीर पुलिस के उपाधीक्षक हुमायूं भट्ट और सेना का एक अन्य जवान शहीद हो गए थे.

अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच पांचवें दिन भी मुठभेड़ जारी, देखें photos 14

सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में मुठभेड़ स्थल के पास परिचालन तैयारियों की समीक्षा की. यह मुठभेड़ पांच दिनों से जारी है.

अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच पांचवें दिन भी मुठभेड़ जारी, देखें photos 15

सैन्य अधिकारियों ने लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी को उच्च प्राथमिकता वाले अभियानों के बारे में जानकारी दी, जिसमें बलों द्वारा उच्च प्रौद्योगिकी वाले उपकरणों का उपयोग किया जा रहा है.

अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच पांचवें दिन भी मुठभेड़ जारी, देखें photos 16

अनंतनाग में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बल के तीन अधिकारी और एक जवान शहीद हुए है. अधिकारियों ने बताया कि दक्षिणी कश्मीर जिले के कोकेरनाग इलाके में गडोले के जंगलों में आतंकवादियों के ठिकानों का पता लगाने के लिए ड्रोन और हेलीकॉप्टर को तैनात किया गया है.

Next Article

Exit mobile version