15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़, लश्कर का हाइब्रिड आतंकी ढेर

पुलिस ने बताया कि मारा गया आतंकी तांत्रे 13 नवंबर को बिजबेहरा के राखमोमेन में एक प्रवासी मजदूर की हत्या में शामिल था. अधिकारियों ने कहा, हाइब्रिड आतंकवादी सज्जाद तांत्रे पहले लश्कर आतंकवादियों का सहयोगी था और वह पीएसए से रिहा हुआ था.

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में रविवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक हाइब्रिड आतंकवादी मारा गया. कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि तलाशी के दौरान जब सुरक्षाबल संदिग्ध ठिकानें पर पहुंचे तब आतंकियों ने गोलीबारी शुरू की दी, जहां जवाबी कार्रवाई के दौरान एक आतंकी मारा गया. इधर, श्रीनगर में भी सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं.

कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया, जब तलाशी दल संदिग्ध ठिकाने की ओर पहुंचा, तब आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें कुलगाम का रहने वाला लश्कर का हाइब्रिड आतंकवादी सज्जाद तांत्रे मारा गया. पुलिस ने आगे लिखा, तलाशी दल आतंकवादी ठिकाने की पहचान के लिए तांत्रे को साथ लेकर पहुंचा था. तांत्रे को एसडीएच बिजबेहरा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

श्रीनगर में तीन आतंकी गिरफ्तार

पुलिस ने एक दूसरी घटना की जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को श्रीनगर से तीन हाइब्रिड आतंकियों को गिरफ्तार किया है. मीडिया रिपोर्टे के अनुसार सेना के 2-आरआर औ्र श्रीनगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आतंकियों के पास से तीन एके राइफल, दो पिस्तौल और नौ मैगजीन बरामद की है. फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है.

जानें कौन है हाइब्रिड आतंकी तांत्रे

पुलिस ने बताया कि मारा गया आतंकी तांत्रे 13 नवंबर को बिजबेहरा के राखमोमेन में एक प्रवासी मजदूर की हत्या में शामिल था. अधिकारियों ने कहा, हाइब्रिड आतंकवादी सज्जाद तांत्रे पहले लश्कर आतंकवादियों का सहयोगी था और वह पीएसए से रिहा हुआ था. तांत्रे ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि उसने 13 नवंबर 2022 को अनंतनाग स्थित बिजबेहरा के राखमोमेन में दो प्रवासी मजदूरों पर हमला किया था, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे. पुलिस के अनुसार, इस मॉड्यूल के आतंकवादियों के और सहयोगियों को गिरफ्तार करने के लिए जांच जारी है.

कौन है हाइब्रिड आतंकी?

हाइब्रिड आतंकवादी उन गैर-सूचीबद्ध आतंकवादियों को कहा जाता है जो आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के बाद अकसर बिना कोई निशान छोड़े नियमित जीवन जीने लगते हैं.

(भाषा- इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें