11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Energy Transition : भारत ने ग्रीन जाॅब्स क्रियेट करने में मारी बाजी, 2021 में 8.63 लाख को मिला रोजगार

रिन्यूएबल एनर्जी एंड जाॅब्स-एनुअल रिव्यू 2022 के अनुसार भारत में सोलर एनर्जी के क्षेत्र में दो लाख 17 हजार लोगों को नौकरी मिली जबकि चार लाख 14 हजार लोगों को हाइड्रोपावर के क्षेत्र में नौकरी दी गयी है.

रिन्यूएबल एनर्जी को बढ़ावा देने की बातें तो पूरा विश्व कर रहा है, लेकिन अभी तक इस क्षेत्र में रोजगार सृजित करने की दिशा में बहुत कम देश ही खुलकर सामने आ पाये हैं. इस लिहाज से अगर भारत की बात करें तो भारत ने वर्ष 2021 में रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में कुल 8.63 लोगों को रोजगार दिया है.

भारत ने आठ लाख 63 हजार को रोजगार दिया

इंटरनेशनल रिन्यूएबल एनर्जी एजेंसी ( International Renewable Energy Agency) और इंटरनेशनल लेबर ऑर्गेनाइजेशन ने एक संयुक्त रिपोर्ट रिन्यूएबल एनर्जी एंड जाॅब्स-एनुअल रिव्यू 2022 नाम से जारी की है. इस रिपोर्ट में यह बताया गया है कि वर्ष 2020-21 में भारत ने लगभग आठ लाख 63 हजार लोगों को रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में रोजगार दिया है.

रिन्यूएबल एनर्जी एंड जाॅब्स-एनुअल रिव्यू 2022

रिन्यूएबल एनर्जी एंड जाॅब्स-एनुअल रिव्यू 2022 के अनुसार भारत में सोलर एनर्जी के क्षेत्र में दो लाख 17 हजार लोगों को नौकरी मिली जबकि चार लाख 14 हजार लोगों को हाइड्रोपावर के क्षेत्र में नौकरी दी गयी है. यह रिपोर्ट भारत के लिए बहुत ही सुकून देने वाली है, क्योंकि भारत लगातार ग्रीन ग्रोथ और ग्रीन जाॅब्स पर जोर दे रहा है. 2070 तक भारत ने नेट जीरो उत्सर्जन का लक्ष्य भी रखा है, लेकिन यह लक्ष्य तभी पूरा हो सकता है जब भारत लगातार एनर्जी ट्रांजिशन की ओर बढ़े.

भारत को कोयले पर निर्भरता कम करनी होगी

एनर्जी ट्रांजिशन के लिए यह जरूरी है कि भारत कोयले पर निर्भरता कम करे. हालांकि हाल के दशक में यह बहुत संभव प्रतीत नहीं होता है क्योंकि कोयला भारत में ऊर्जा का सबसे बड़ा स्रोत है और अभी तक सोलर और हाइड्रो पावर इसका विकल्प नहीं बन पाया है. इसके लिए सरकारों को दृढ़इच्छाशक्ति का प्रदर्शन करना होगा और एनर्जी ट्रांजिशन की तरफ जाना होगा.

ग्रीन जाॅब्स पर संयुक्त रिपोर्ट

ग्रीन जाॅब्स पर आधारित इस संयुक्त रिपोर्ट में यह बताया गया है कि विश्व के कौन से देश ग्रीन जाॅब्स के क्षेत्र में बेहतर काम कर रहे हैं. ग्रीन जाॅब्स के क्षेत्र में बेहतर काम करने वालों में चीन, ब्राजील, अमेरिका, भारत और यूरोपीय यूनियन के कुछ देश शामिल हैं.

12.7 मिलियन ग्रीन जाॅब्स क्रियेट किये गये

वर्ष 2020-21 में कुल 12.7 मिलियन ग्रीन जाॅब्स क्रियेट किये गये, जिसमें से 5.4 मिलियन चीन ने दिये, जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग एक मिलियन ज्यादा है. इस रिपोर्ट में यह कहा गया है कि एशियाई देश ग्रीन जाॅब्स देने में आगे हैं.

सोलर एनर्जी के क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि सोलर एनर्जी के क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं बहुत बढ़ी हैं. रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में सोलर पावर तीसरा सबसे बड़ा क्षेत्र है जो ग्रीन जाॅब्स क्रियेट कर रहा है. भारत ने वर्ष 2020-21 में 10.3 गीगावाट सोलर एनर्जी का उत्पादन किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में दोगुने से अधिक था क्योंकि 2020 में 4.2 गीगावाट का उत्पादन किया गया था.

Also Read: झारखंड में वायुप्रदूषण की बड़ी वजह हैं ओपन कास्ट कोल माइंस, सच्चाई से मुंह फेरे बैठे हैं अधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें