अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के खिलाफ मुंबई में ED की बड़ी कार्रवाई, बहन के घर भी छापेमारी
जानकारी के अनुसार अंडरवर्ल्ड और उससे जुड़ी संपत्तियों की खरीद-फरोख्त से संबंधित धन शोधन के मामले की जांच के तहत मुंबई में कई स्थानों पर छापेमारी की गई है.
अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम पर शिकंजा कसते जा रहा है. मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कई जगहों पर छापेमारी की है. जानकारी के अनुसार अंडरवर्ल्ड और उससे जुड़ी संपत्तियों की खरीद-फरोख्त से संबंधित धन शोधन के मामले की जांच के तहत मुंबई में कई स्थानों पर छापेमारी की गई है. खबरों की मानें तो इस दौरान ईडी के अधिकारी दऊद इब्राहिम की बहन हसीना पार्कर के घर तक भी पहुंचे. न्यूज एजेंसी एएनआई ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है.
Enforcement Directorate (ED) is carrying out searches at several places linked to the people associated with the underworld, in Mumbai in a money laundering case: Sources
— ANI (@ANI) February 15, 2022
प्रवर्तन निदेशालय(ED के अधिकारी दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के मुंबई स्थित आवास भी पहुंचे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कारोबारी नगरी मुंबई में लगभग 10 स्थानों पर तलाशी की जा रही है. कार्रवाई धन शोधन निवारण कानून (पीएमएलए) के अंतर्गत प्रवर्तन निदेशालय कर रही है.
Posted By : Amitabh Kumar