Loading election data...

पूर्व आईएएस अधिकारी हर्ष मंदर के आवास और कार्यालय पर ईडी की छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में रिटायर्ड आईएएस अधिकारी और एक्टिविस्ट हर्ष मंदर के घर और कार्यालय पर छापेमारी की. ईडी की टीम ने सुबह साढ़े आठ बजे के आसपास छापेमारी की कार्रवाई की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2021 3:48 PM

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के पूर्व अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता हर्ष मंदर के दिल्‍ली स्थित घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को छापेमारी की. ईडी की टीम ने मंदर के घर और दफ्तर पर यह छापेमारी की.

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में रिटायर्ड आईएएस अधिकारी और एक्टिविस्ट हर्ष मंदर के घर और कार्यालय पर छापेमारी की. ईडी की टीम ने सुबह साढ़े आठ बजे के आसपास छापेमारी की कार्रवाई की. जिसके वक्त ईडी की टीम उनके घर पहुंची हर्ष मंदर घर पर मौजूद नहीं थे. वे एक फेलोशिप के सिलसिले में देश से बाहर गये हुए हैं.

ईडी ने दिल्‍ली में हर्ष मंदर के वसंत कुंज स्थित आवास और दक्षिण दिल्‍ली में स्थित उनके एनजीओ के कार्यालय में छापेमारी की. घटना के संबंध में जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि हर्ष मंदर के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम के खिलाफ कार्रवाई की गयी है. इसके लिए दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी को आधार बनाया गया है.

Also Read: गुजरात कैबिनेट: रुपाणी सरकार के सभी मंत्रियों की छुट्टी,भूपेंद्र पटेल मंत्रिमंडल में 24 नये विधायकों ने ली शपथ

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने जुलाई में दिल्ली उच्च न्यायालय को सूचित किया था कि उसने अनियमितताओं का पता लगाने के बाद कार्यकर्ता से जुड़े दो बाल गृहों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की है.

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version