आतंकी संगठन हिजबुल चीफ सलाहुद्दीन सहित 11 के खिलाफ ED ने दायर किया आरोपपत्र
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियों का वित्तपोषण करने के लिए मनी लान्ड्रिंग करने के आरोप में पाकिस्तान स्थित हिजबुल मुजाहिदीन प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन और 11 अन्य के खिलाफ मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत में आरोप पत्र दायर किया.
नयी दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियों का वित्तपोषण करने के लिए मनी लान्ड्रिंग करने के आरोप में पाकिस्तान स्थित हिजबुल मुजाहिदीन प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन और 11 अन्य के खिलाफ मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत में आरोप पत्र दायर किया. अभियोजन पक्ष की शिकायत में अदालत से अनुरोध किया गया है कि इस मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अन्य सजा के अलावा 1.22 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की जाए.
ऐसी शिकायत ईडी के आरोपपत्र के समान होती है. इस मामले पर जल्द ही अदालत के सुनवाई करने की संभावना है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने गैरकानूनी गतिविधियों (रोकथाम) कार्रवाई और भारतीय दंड संहिता की अन्य धाराओं के तहत सलाहुद्दीन व अन्य के खिलाफ दायर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के आरोपपत्र का संज्ञान लेने के बाद इस मामले में मनी लान्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था.
वहीं आज जम्मू कश्मीर के पुलवामा में पिछले साल 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले को लेकर नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) आज जम्मू-कश्मीर की विशेष कोर्ट में चार्जशीट दायर कर दिया है. ये चार्जशीट करीब पांच हजार पन्नों का हौ. इस हमले में सीआरपीएफ के चालीस जवान शहीद हुए थे. वहीं, कई जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे.पुलवामा आतंकी हमला मामले में जैश-ए-मोहम्मद की साजिश, विस्फोटकों की खरीद और हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादियों की पहचान और उनके मददगारों पर चार्जशीट तैयार की गयी है. NIA द्वारा विशेष कोर्ट में दायर चार्जशीट में जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर और उसके रिश्तेदारों अम्मार अल्वी और अब्दुल रऊफ सहित 19 लोगों के नाम है.