फारूक अब्दुल्ला से ED कर रही पूछताछ, जानिए क्या है 43 करोड़ की गड़बड़ी का मामला
श्रीनगर : नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला (Farooq Aabdullah) से एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) पूछताछ कर रही है. ईडी की एक टीम पूर्व मुख्यमंत्री के श्रीनगर स्थित आवास पहुंची है. मामला जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में करोड़ों रुपये के गबन का है. ईडी एसोसिएशन में पैसों की गड़बड़ी की जांच कर रही है. अब्दुल्ला से ईडी के श्रीनगर स्थित दफ्तर में पूछताछ की जा रही है.
श्रीनगर : नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला (Farooq Aabdullah) से एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) पूछताछ कर रही है. ईडी की एक टीम पूर्व मुख्यमंत्री के श्रीनगर स्थित आवास पहुंची है. मामला जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में करोड़ों रुपये के गबन का है. ईडी एसोसिएशन में पैसों की गड़बड़ी की जांच कर रही है. अब्दुल्ला से ईडी के श्रीनगर स्थित दफ्तर में पूछताछ की जा रही है.
बता दें कि यह मामला 112 करोड़ रुपये के कथित धांधली का है. 2012 में जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन पर 113 करोड़ रुपये में से 43.69 करोड़ रुपये के गबन की शिकायत की गयी थी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अप्रैल 2002 से दिसंबर 2011 के दौरान जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन को यह रकम खेल के विकास के लिए भेजी थी. लेकिन इसमें से 43.69 करोड़ रुपये का कोई हिसाब नहीं दिया गया.
उस समय एसोसिएशन के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला थे. बाद में 2017 में हाईकोर्ट ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी. उसके बाद मामले को ईडी को सौंप दिया गया. ईडी ने इस मामले में 2019 में भी फारूक अब्दुल्ला से पूछताछ की थी. मामले में अब्दुल्ला के अलावा उस समय के महासचिव मो. सलीम खान, कोषाध्यक्ष अहमद मिर्जा और जे एंड के बैंक के एक कर्मचारी बशीर अहमद को भी आरोपी बनाया गया है.
Enforcement Directorate is questioning former J&K CM Farooq Abdullah in connection with the alleged misappropriation of Rs 43 crores when he was the chairman of J&K Cricket Association https://t.co/GegJI6Ef9E pic.twitter.com/vu6rBYWk8W
— ANI (@ANI) October 19, 2020
हालांकि इस पूरे मामले में शुरू से ही फारूक अब्दुल्ला खुद को बेकसूर बता रहे हैं. मामले में एक बार फिर से ईडी ने सोमवार को फारूक अब्दुल्ला को पूछताछ के लिए तलब किया है. समाचार लिखे जाने तक अब्दुल्ला से पूछताछ जारी थी.
National Conference will be responding to Enforcement Directorate summons, no raids being conducted at Farooq Abdullah's residence, says his son Omar Abdullah. https://t.co/JgmN83GGD2 pic.twitter.com/PQxkqRsocG
— ANI (@ANI) October 19, 2020
Posted By: Amlesh Nandan.