तमिलनाडु में ईडी अधिकारी को रिश्वत लेते ‘रंगे हाथ’ पकड़ा गया

तमिलनाडु में ईडी अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है. इसकी जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दी है. ईडी अधिकारी की पहचान अंकित तिवारी के रूप में हुई है. जानें पूरा मामला

By Amitabh Kumar | December 2, 2023 9:37 AM
an image

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी को एक सरकारी कर्मचारी से 20 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया है जिसके बाद तमिलनाडु सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय (DVAC) हरकत में आ गया है. शनिवार को डीवीएसी के अधिकारी ईडी अधिकारी अंकित तिवारी से जुड़े मामले के संबंध में तलाशी लेने के बाद मदुरै में ईडी उप-जोनल कार्यालय से रवाना हुए जिसकी जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई ने दी है. अंकित तिवारी को डिंडीगुल में एक डॉक्टर से 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया था.


Also Read: साहिबगंज एसपी को तीसरा समन, छह नवंबर को ईडी ऑफिस में हाजिर होने का निर्देश

ईडी अधिकारी की पहचान अंकित तिवारी के रूप में हुई

ईडी अधिकारी को पकड़े जाने के संबंध में जानकारी सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय की ओर से दी गई है. डिंडीगुल में हिरासत में लिए जाने के बाद, डीवीएसी अधिकारियों के एक दल ने मदुरै में उप-क्षेत्र ईडी कार्यालय में ‘जांच’ की, इस दौरान राज्य पुलिसकर्मी केंद्र सरकार के कार्यालय के बाहर तैनात नजर आए. डीवीएसी की ओर से एक आधिकारिक विज्ञप्ति जारी की गई जिसमें गिरफ्तार अधिकारी की पहचान अंकित तिवारी के रूप में की गई है, जो केंद्र सरकार के मदुरै प्रवर्तन विभाग कार्यालय में प्रवर्तन अधिकारी के रूप में कार्यरत है.

Also Read: नींबू पहाड़ अवैध खनन मामले की दोबारा जांच शुरू, ईडी के गवाह विजय हांसदा केस की जांच करने साहिबगंज पहुंची CBI

ईडी के अन्य अधिकारियों की संलिप्तता की होगी जांच

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डीवीएसी की ओर से कहा गया है कि रिश्वत मामले में ईडी के अन्य अधिकारियों की संभावित संलिप्तता की जांच की जाएगी. इसके लिए पूछताछ की जाएगी. सतर्कता टीम के अधिकारी तिवारी के आवास और मदुरै में प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय की तलाशी लेने की खबर भी सामने आई है. अंकित तिवारी से जुड़े स्थानों की भी तलाशी ली जा रही है.

Also Read: झारखंड: जेल से ईडी अधिकारियों के खिलाफ साजिश रचने व छापेमारी मामले में ईडी ने हाईकोर्ट को सौंपी सीलबंद रिपोर्ट

डीवीएसी की ओर से दावा किया गया है कि जब सरकारी कर्मचारी मदुरै गया, तो तिवारी ने मामले में कानूनी कार्रवाई से बचने के एवज में उससे पैसों की मांग की.

Exit mobile version