प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, सब्यसाची और रितु कुमार को मनी लॉड्रिंग मामले में समन भेजा है. पंजाब के विधायक सुखपाल सिंह खैरा के खिलाफ जांच के सिलसिले में शीर्ष डिजाइनरों को राष्ट्रीय एजेंसी ने तलब किया है.
ईडी ने तीनों डिजाइनरों मनीष मल्होत्रा, सब्यसाची और रितु कुमार को दिल्ली हेडक्वार्टर में तलब किया है. इन्हें गुरुवार और शुक्रवार को उपस्थित होने कहा गया है. अधिकारियों ने कहा कि जांच एजेंसी उनसे कुछ नकद प्राप्ति के संबंध में स्पष्टीकरण चाहती है.
मार्च 2021 में ईडी ने 2015 के फाजिल्का ड्रग तस्करी मामले के सिलसिले में खैरा की संपत्तियों पर छापा मारा था, जिसके खिलाफ विधायक ने पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय का रुख किया था. छापे के बाद, ईडी ने दावा किया था कि लगभग 12 वर्षों में, उसके बैंक खातों में 4.86 करोड़ रुपये जमा किए गए थे, लेकिन आयकर विभाग को उसकी घोषित आय 99 लाख रुपये थी.