19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महादेवी वर्मा सम्मान से सम्मानित हुए पर्यावरणविद ज्ञानेन्द्र रावत

पर्यावरणविद ज्ञानेन्द्र रावत को यह सम्मान उनके द्वारा बीते दशकों में पर्यावरण संरक्षण हेतु दिये गये महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रदान किया गया.

वरिष्ठ पत्रकार, लेखक,चर्चित पर्यावरणविद एवं राष्ट्रीय पर्यावरण सुरक्षा समिति के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र रावत को नयी दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के मल्टीपरपज सभागार में आयोजित समारोह में प्रख्यात कवयित्री एवं छायावाद की प्रमुख रचनाकार महादेवी वर्मा स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया.

श्री रावत को यह सम्मान उनके द्वारा बीते दशकों में पर्यावरण संरक्षण हेतु दिये गये महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रख्यात अभिनेता,सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री शत्रुघ्न सिन्हा, सिने जगत की जानी मानी हस्ती श्री संदीप मारवाह , प्रख्यात वैज्ञानिक, इसरो के पूर्व निदेशक व एयरोस्पेस स्काईरूट के डायरेक्टर श्री अभय कुमार, चित्रकार पद्मश्री सुभद्रा देवी, जीकेसी के ग्लोबल चेयरमैन श्री राजीव रंजन प्रसाद तथा मैनेजिंग ट्रस्टी श्रीमती रागिनी रंजन ने प्रदान किया.

इस अवसर पर ग्रीन इंडिया फाउण्डेशन ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ. जगदीश चौधरी, पर्यावरण मामलों के विशेषज्ञ श्री प्रशांत सिन्हा, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आई पी एस श्री आलोक राज, साहित्यकार डॉ. प्रियरंजन त्रिवेदी, श्री कमल नारायण दास व सुश्री शेफालिका वर्मा, वैज्ञानिक डॉ. राकेश भटनागर, डा०मीरा श्रीवास्तव, कलाकार डॉ. अमिताभ कुमार, समाजसेवी श्री कौशलेंद्र कुमार दास, लेखिका डॉ. शीला गौर, गायिका जुबिन सिन्हा, शिक्षाविद डॉ. महीप भटनागर,न्यायवविद श्री पंकज करण आदि विभिन्न विधाओं की ख्यात प्राप्त हस्तियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें