15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘अगली लोकसभा में बड़े जनादेश के साथ वापस आऊंगी..’ एथिक्स कमेटी के फैसले के बाद महुआ मोइत्रा का बड़ा बयान

एथिक्स कमेटी की बैठक में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पत्नी और कांग्रेस सांसद परिणीत कौर ने रिपोर्ट के समर्थन में वोट किया है.बता दें, मोइत्रा पर कैश फॉर क्वेरी के आरोप लगे हैं. वहीं सूत्रों का कहना है कि कमेटी ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासित करने की सिफारिश की है.

Cash For Query Issue: सवाल के बदले पैसे लेने के मामले में लोकसभा एथिक्स पैनल के 6 सदस्यों ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ पेश रिपोर्ट का समर्थन किया है, जबकि 4 सदस्यों ने इसका विरोध किया. पैनल प्रमुख विनोद सोनकर ने इसकी जानकारी दी है. वहीं, सूत्रों का कहना है कि एथिक्स कमेटी ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासित करने की सिफारिश की है. वहीं, पूरे मामले को लेकर सांसद महआ मोइत्रा का बयान आया है. महुआ मोइत्रा का कहना है कि भले ही वे मुझे निष्कासित कर दें, मैं अगली लोकसभा में बड़े जनादेश के साथ वापस आऊंगी.

गौरतलब है कि बीजेपी सांसद विनोद कुमार सोनकर की अध्यक्षता वाली एथिक्स कमेटी की आज यानी गुरुवार को बैठक हुई. इस बैठक में रिपोर्ट को स्वीकार किया गया. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पत्नी और कांग्रेस सांसद परिणीत कौर ने रिपोर्ट के समर्थन में वोट किया है.बता दें, मोइत्रा पर कैश फॉर क्वेरी के आरोप लगे हैं.

लोकसभा अध्यक्ष को सौंपी जा रही है रिपोर्ट

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ कैश फॉर क्वेरी के आरोपों पर एथिक्स कमेटी के अध्यक्ष विनोद सोनकर ने कहा है कि महुआ मोइत्रा के खिलाफ आरोपों पर एथिक्स कमेटी ने एक रिपोर्ट तैयार की थी. रिपोर्ट आज की बैठक में तैयार की गई है. छह सदस्यों ने इसका समर्थन किया है, जबकि जबकि चार सदस्यों ने अपने असहमति नोट प्रस्तुत किए हैं. एक विस्तृत रिपोर्ट कल लोकसभा अध्यक्ष को सौंपी जा रही है. उन्होंने कहा कि जो भी कार्रवाई होगी अध्यक्ष की ओर से की जाएगी.

Undefined
'अगली लोकसभा में बड़े जनादेश के साथ वापस आऊंगी.. ' एथिक्स कमेटी के फैसले के बाद महुआ मोइत्रा का बड़ा बयान 2

कांग्रेस सांसद परनीत कौर ने सच्चाई का साथ दिया- बीजेपी

इधर, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा मामले में बीजेपी सांसद और संसद आचार समिति की सदस्य अपराजिता सारंगी ने कहा है कि कांग्रेस सांसद परनीत कौर ने सच्चाई का साथ दिया है. उन्होंने कहा कि मैं इसके लिए उन्हें धन्यवाद देती हूं. कोई भी सही सोच वाला व्यक्ति महुआ मोइत्रा का समर्थन नहीं करेगा.

Also Read: दिल्ली में प्रदूषण से राहत दिलाएगी कृत्रिम बारिश! बनाया जा रहा है प्लान, जानिए क्या होती है क्लाउड सीडिंग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें