हर नागरिक को मिलेगा अब स्वास्थ्य पहचान पत्र : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘आत्मनिर्भरता' को कोरोना महामारी से मिली सबसे बड़ी सीख करार देते हुए ‘राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य अभियान' शुरू करने की घोषणा की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘आत्मनिर्भरता’ को कोरोना महामारी से मिली सबसे बड़ी सीख करार देते हुए ‘राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य अभियान’ शुरू करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि इसके तहत हर नागरिक को एक स्वास्थ्य पहचान पत्र मिलेगा, जो मेडिकल सेवाओं तक पहुंच आसान बनायेगा. यह योजना देश के स्वास्थ्य क्षेत्र में नयी क्रांति लेकर आयेगा. तकनीक के माध्यम से लोगों की परेशानियां कम होंगी. स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोरोना के टीके को वैज्ञानिकों से हरी झंडी मिलते ही उनके बड़े पैमाने पर उत्पादन की भी योजना तैयार है.
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में आत्मनिर्भर बनने की सीख देश को मिली है. जब महामारी शुरू हुई थी तब देश में कोरोना की जांच के लिए सिर्फ एक प्रयोगशाला थी. आज देश में 1,400 से ज्यादा प्रयोगशालाएं हैं. आज हर दिन सात लाख से ज्यादा टेस्ट हो रहे हैं.
posted by : sameer oraon