लंबे समय से लोगों के मन में यह सवाल है कि देश कब कोरोना से मुक्त होगा ? कोरोना संक्रमण के तीसरी लहर की चर्चा जोरों पर है, ऐसे में क्या एक बार फिर कोरोना के मामलों में गिरावट के बाद तेजी आयेगी ? क्या राज्यों को लंबे लॉकडाउन के लिए तैयार रहना चाहिए, ऐसे हालात कबतक बने रहेंगे.
देश में जल्द से जल्द कोरोना का खतरा कम हो इसके लिए वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज करनी होगी. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भरोसा दिया है कि देश में वैक्सीनेशन के उत्पादन को बढ़ाने की तरफ ध्यान दिया जा रहा है साथ ही देश के हरएक नागरिक को दिसंबर तक टीका लग जायेगा.
Also Read: जिन्हें कोरोना नहीं हुआ क्या उन्हें भी है ब्लैक फंगस का खतरा, पढ़ें क्या है एक्सपर्ट की राय
केंद्रीय मंत्री के दावे के अनुसार अगर देश में सभी को वैक्सीनेशन लग गयी तो देश में संक्रमण का खतरा कम होगा. ऐसे में संक्रमण को लेकर भी राज्यों की चिंता कम होगी और देश पहले की तरह रफ्तार पकड़ने लगेगा.
केंद्रीय मंत्री ने वैक्सीन के उत्पादन और वैक्सीनेशन में तेजी लाने के साथ- साथ विपक्ष पर हमला करना नहीं भूले उन्होंने इस मौके पर कहा, कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में पूरा देश एक साथ है जबकि विपक्ष इस पर भी राजनीतिक कर रहा है वह वैक्सीनेशन के अभियान राजनीतिक रंग दे रहा है जिसके लिए इन्हें माफी मांगनी चाहिए.
Also Read: जानें यास तूफान पर सबकुछ, किन राज्यों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर, कितनी होगी रफ्तार ?
देश में सभी तक वैक्सीनेशन पहुंचाना पड़ा काम है, यह बहुत बड़ा रिकार्ड होगा. इतिहास में पहली बार है कि भारत ने दुनिया के बाकी हिस्सों के समानांतर किसी भी वायरस के लिए अपना खुद का टीका विकसित किया है. हमें इस पर गर्व है. विपक्ष को इस वक्त राजनीति छोड़कर देश हित में काम करना चाहिए, उन्हें इस राजनीतिक के लिए माफी मांगनी चाहिए.