Congress Politics: जयराम रमेश ने कहा- कांग्रेस में जो कुछ हो रहा है वह साइडशो, मेन शो ‘भारत जोड़ो यात्रा’

Congress President Election: जयराम रमेश ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी में जो कुछ हो रहा है वह साइडशो है, मुख्य भारत जोड़ो यात्रा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश में एकमात्र ऐसी पार्टी है, जहां अपने अध्यक्ष के चुनाव के लिए एक तय प्रणाली अपनाई जाती है.

By Samir Kumar | September 30, 2022 5:21 PM
an image

Congress President Election: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के बीच पार्टी अध्यक्ष पद के लिए जारी खींचतान के बीच वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने शुक्रवार को बड़ी बात कही है. जयराम रमेश ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी में जो कुछ हो रहा है वह साइडशो है, मुख्य भारत जोड़ो यात्रा है, यह कहानी है. उन्होंने कहा कि यह भारतीय राजनीति का परिवर्तन है. यह कांग्रेस पार्टी का परिवर्तन है.

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर कही ये बात

जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस देश में एकमात्र ऐसी पार्टी है, जहां अपने अध्यक्ष के चुनाव के लिए एक तय प्रणाली के तहत प्रक्रिया को पूरा किया जाता है. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने कहा कि भारतीय राजनीति में कांग्रेस हमेशा से ही सर्वसम्मति से चली है और जब भी यह संभव नहीं होता, तो हम चुनाव कराते हैं. जयराम ने आगे कहा कि प्रत्येक मतदाता के पास क्यूआर कोड आधारित मतदाता पहचान पत्र होगा जो इस चुनाव को और लोकतांत्रिक रूप देगा.


भारत जोड़ो यात्रा से भारतीय राजनीति में आएगा परिवर्तन

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से भारतीय राजनीति में कांग्रेस परिवर्तन लाने वाली है. बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर पार्टी में सियासी घमासान मचा है. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के इनकार के बाद लगातार नए नाम सामने आ रहे थे. हालांकि, अब मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर ने अध्यक्ष पद को लेकर अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इन सबके बीच, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा बीजेपी शासित राज्य कर्नाटक में प्रवेश कर चुकी है.

Also Read: Congress President Election:कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में मल्लिकार्जुन खड़गे की एंट्री, जानें सियासी सफर

Exit mobile version