EVM Issues VIDEO: दो गुट में बंटा INDIA गठबंधन, उमर के बाद अभिषेक बनर्जी ने भी कांग्रेस से किया किनारा
EVM Issues: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में INDIA गठबंधन की शर्मनाक हार के बाद कांग्रेस ने EVM पर सवाल उठाया है. कई नेताओं ने फिर से वैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की है. हालांकि इस मुद्दे पर कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. INDIA गठबंधन के दो दल के नेताओं ने कांग्रेस की राय से किनारा कर लिया है.
EVM Issues: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के बाद टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने EVM मुद्दे पर कांग्रेस का साथ छोड़ दिया है. कांग्रेस के ईवीएम आरोपों पर टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा, “ईवीएम पर सवाल उठाने वालों के पास अगर कुछ है तो उन्हें चुनाव आयोग को डेमो दिखाना चाहिए. अगर ईवीएम रैंडमाइजेशन के समय और मॉक पोल और काउंटिंग के दौरान बूथ चेकिंग करने वाले लोगों ने सही तरीके से काम किया है, तो मुझे नहीं लगता कि इस आरोप में कोई दम है. अगर फिर भी किसी को लगता है कि ईवीएम हैक हो सकती है, तो उन्हें चुनाव आयोग से मिलना चाहिए और दिखाना चाहिए कि ईवीएम को कैसे हैक किया जा सकता है. सिर्फ बेतरतीब बयानबाजी से कुछ नहीं हो सकता.”
EVM मुद्दे पर उमर अब्दुल्ला ने क्या दिया था बयान
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इससे पहले EVM विवाद पर कांग्रेस से अलग अपनी राय दी थी. उन्होंने कहा था, जब उसी EVM से आपके 100 से अधिक सांसद चुनकर आते हैं, तो आप जीत का जश्न मनाते हैं. लेकिन कुछ महीने बाद आप पलट कर ये नहीं कह सकते हैं कि EVM से वोटिंग पसंद नहीं है. क्योंकि चुनाव परिणाम वैसे नहीं आ रहे हैं, जैसा हम चाहते हैं.
अभिषेक बनर्जी के बयान पर क्या बोली बीजेपी
टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी के ईवीएम पर दिए बयान पर केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कहा, “आपके सामने 2 चुनाव हुए, जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में. जम्मू-कश्मीर में जो पार्टी जीती वह INDIA गठबंधन का हिस्सा है, उस समय ईवीएम को लेकर सवाल नहीं उठाए गए. झारखंड में भी INDIA गठबंधन जीता, तब कोई सवाल नहीं उठा. झूठ के आधार पर गठबंधन लंबे समय तक नहीं चलाया जा सकता. अभिषेक बनर्जी को यह बात बहुत देर से समझ में आई होगी, लेकिन अब उन्हें समझ में आ गई है.”