6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्नाटक के पूर्व मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने अजान पर दिया विवादित बयान

ईश्वरप्पा ने कहा, हम हिंदू भी मंदिरों में प्रार्थना करते हैं, श्लोक पढ़ते हैं और भजन गाते हैं. और यह भारत माता है जो धर्मों की रक्षा करती है. लेकिन अगर आप कहते हैं कि उनकी प्रार्थना तभी सुनी जाती है, जब लाउडस्पीकर का प्रयोग करते हैं, तो मुझे इससे परेशानी होती है.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और कर्नाटक के पूर्व मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने अजान पर विवादास्पद बयान दे दिया है. उन्होंने अजान में लाउडस्पीकर के प्रयोग पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा, अजान के लिए लाउडस्पीकर के प्रयोग की आवश्यकता क्या है.

पीएम ने हमें सभी धर्मों का सम्मान करने के लिए कहा : ईश्वरप्पा

ईश्वरप्पा एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे, क्या माइक्रोफोन पर चिल्लाने पर ही प्रार्थना सुनी जाएगी? वह यहीं पर नहीं रूके और आगे बेहद विवादित बयान दे दिया. उन्होंने लाउडस्पीकर पर रोक का हवाला भी दिया और कहा, सुप्रीम कोर्ट का फैसला है. उन्होंने आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चर्चा की और कहा, पीएम ने हमें सभी धर्मों का सम्मान करने के लिए कहा है, लेकिन मुझे इससे परेशानी होती है.

हम हिंदू भी मंदिरों में प्रार्थना करते हैं : ईश्वरप्पा

ईश्वरप्पा ने कहा, हम हिंदू भी मंदिरों में प्रार्थना करते हैं, श्लोक पढ़ते हैं और भजन गाते हैं. और यह भारत माता है जो धर्मों की रक्षा करती है. लेकिन अगर आप कहते हैं कि उनकी प्रार्थना तभी सुनी जाती है, जब लाउडस्पीकर का प्रयोग करते हैं, तो मुझे इससे परेशानी होती है.

Also Read: Sonu Nigam: अजान विवाद से लेकर फ्लाइट में गाना गाने तक, इन 4 कंट्रोवर्सी ने बढ़ाई थी सोनू निगम की मुश्किलें

अजान को लेकर लंबे समय से बहस जारी

अजान को लेकर एक तीखी बहस चल रही है , जिसमें एक तबका तर्क दे रहा है कि अजान के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल दूसरे धर्म के लोगों को परेशान कर सकता है.

विवादों से है ईश्वरप्पा का पुराना नाता

कर्नाटक के भाजपा नेता और पूर्व मंत्री ईश्वरप्पा का विवादों से पुराना नाता रहा है. उन्होंने एक बार टीपू सुल्तान को लेकर भी टिप्पणी की थी. जिसमें उन्होंने 18वीं शताब्दी के शासक टीपू सुल्तान को मुस्लिम गुंडा कहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें