जामिया मिल्लिया विश्वविद्यालय देश के उन प्रतिष्ठित संस्थानों में है, जहां छात्र पढ़ने का सपना देखते हैं. दिल्ली पुलिस ने यहां, प्रवेश परीक्षा के दौरान एक ऐसे छात्र को गिरफ्तार किया गया है जो फिल्म मुन्नाभाई स्टाइल में किसी और की परीक्षा देने आया था. पुलिस सूत्रों की मानें, तो छात्र अपने ही कोचिंग में पढ़ रहे एक छात्र की जगह परीक्षा देने आया था.
A minor apprehended from Jamia University while he was appearing in entrance exam in place of another candidate. He was appearing for a candidate who studied at his coaching centre allegedly in exchange for fees waiver promised by coaching centre owner: Delhi Police
— ANI (@ANI) October 15, 2020
कोचिंग के मालिक ने इस छात्र से वादा किया था कि अगर वह इस परीक्षा को देने में सफल रहता है तो उसकी कोचिंग की फीस माफ कर दी जायेगी औऱ वह मुफ्त में यहां पढ़ सकेगा. कोचिंग फीस माफ हो जाने की लालच में छात्र जामिया में किसी और की परीक्षा देने के लिए तैयार हो गया. जामिया में इन दिनों प्रवेश परीक्षा चल रहा है. इस प्रवेश परीक्षा में यूजी, पीजी, एमफिल, पीएचडी समेत कई कोर्स में दाखिला हो रहा है. परीक्षा की शुरुआत 10 अक्टूबर से हुई है.
दिल्ली पुलिस इस मामले में और जानकारी इकट्ठा कर रही है. इस कोचिंग में पढ़ने वाले किसी और छात्र की भी तो परीक्षा पहले नहीं दी गयी, क्या कोचिंग इस तरह का फर्जीवाड़ा पहले भी कर चुका है. पुलिस इस संबंध में कोचिंग से मालिक से भी पूछताछ करेगी. पुलिस इस तरफ भी जांच कर रही है कि कैसे प्रवेश पत्र में बदलाव किया गया था. इनकी पूरी योजना क्या थी ?
Posted By – Pankaj Kumar Pathak