16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत-बांग्लादेश के बीच 185 मछुआरों की अदला-बदली, क्या सुधरेंगे रिश्ते?  

India Bangladesh: मछुआरों के आदान-प्रदान से पहले, दोनों पक्षों के बीच विदेश सचिव स्तर की बैठक सहित राजनयिक आदान-प्रदान हुए हैं.

India Bangladesh:  पिछले साल अगस्त से द्विपक्षीय संबंधों में तनाव के दौर के बाद, भारत और बांग्लादेश के बीच “सकारात्मक बदलाव की हवा” बहती दिख रही है, दोनों पक्ष रविवार को 185 कैद मछुआरों की पारस्परिक अदला-बदली करने के लिए तैयार हैं. दोनों पक्षों के बीच मछुआरों की अदला-बदली बंगाल की खाड़ी के अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में होगी, जिसकी निगरानी दोनों देशों की तटरक्षक एजेंसियों द्वारा की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: गोताखोरों की ऐतिहासिक खोज, लक्षद्वीप में मिला प्राचीन युद्धपोत

विदेश मंत्रालय (एमईए) ने कहा कि नई दिल्ली ढाका के 95 हिरासत में लिए गए मछुआरों के जवाब में 90 बांग्लादेशी मछुआरों को रिहा करेगी. पिछले साल अक्टूबर में, इन 95 मछुआरों को लेकर छह भारतीय मछली पकड़ने वाले ट्रॉलर अंतरराष्ट्रीय तटीय सीमा रेखा को पार कर गए थे. बाद में उन्हें बांग्लादेशी अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया था.

इसे भी पढ़ें: सपना दीदी कौन है? दाऊद इब्राहीम को मारने का बनाया था प्लान 

बांग्लादेशी मीडिया ने पहले ही इसे “सकारात्मक बदलाव की हवा” करार दिया है. यह घटनाक्रम पिछले साल अगस्त में ढाका के बदले हुए राजनीतिक शासन के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने के बाद हुआ है, जिसमें देश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता से बेदखल कर दिया गया था.

इसे भी पढ़ें: गाजा पर कहर, इजरायली हमलों में 72 घंटों में 184 मौतें, बढ़ती हिंसा पर अंतरराष्ट्रीय ऐक्शन की मांग

मछुआरों के आदान-प्रदान से पहले, दोनों पक्षों के बीच विदेश सचिव स्तर की बैठक सहित राजनयिक आदान-प्रदान हुए हैं. हाल ही में, हसीना के लिए ढाका के प्रत्यर्पण के आह्वान पर दोनों पक्षों के बीच काफी खींचतान हुई है, जिसमें भारत ने देश में शासन परिवर्तन के बाद हिरासत में लिए गए सभी लोगों के लिए ‘निष्पक्ष सुनवाई’ की मांग की है, जिसमें हिंदू भिक्षु चिन्मय दास – बांग्लादेश सम्मिलितो सनातन जागरण जोते के प्रवक्ता और पूर्व इस्कॉन नेता शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें: नितिन गडकरी के काम के मुरीद बने केजरीवाल, मनमोहन सिंह को बताया ईमानदार नेता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें