Excise Policy Case: अरविंद केजरीवाल की याचिका पर ED को नोटिस, पूर्व सीएम को भी कोर्ट से झटका
Excise Policy Case: दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर गुरुवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई.
Excise Policy Case: दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल की याचिका पर हाईकोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने ईडी से इस मामले में जवाब मांगा है.
क्या है मामला
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्रायल कोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी है, जिसमें उन्होंने एक्साइज पॉलिसी मामले में प्रवर्तन निदेशालय की अभियोजन शिकायतों पर संज्ञान लेने के लिए मंजूरी नहीं मिलने का हवाला दिया था. कोर्ट ने विस्तृत सुनवाई के लिए 20 दिसंबर 2024 की तारीख तय की है.
Also Read: Delhi Election 2025 : बीजेपी-कांग्रेस से आए 6 नेताओं को टिकट, देखें आप के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को भी दिया झटका
आबकारी नीति घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुनवाई करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को झटका लगा है. कोर्ट ने निचली अदालत में केजरीवाल के खिलाफ जारी कार्यवाही पर फिलहाल रोक लगाने से इनकार कर दिया है.