Excise Policy Scam: के कविता को एक और झटका, 26 मार्च तक कोर्ट ने बढ़ाई ED रिमांड

Excise Policy Scam: गिरफ्तार तेलंगाना BRS की नेता के कविता की ईडी रिमांड 3 दिन के लिए बढ़ गई है. आज उनकी कस्टडी खत्म होने पर उन्हें PMLA कोर्ट के समक्ष पेश किया गया और ईडी ने कोर्ट से रिमांड बढ़ाने की मांग की.

By Aditya kumar | March 23, 2024 2:34 PM

Excise Policy Scam: दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले को लेकर एक और बढ़ी खबर सामने आ रही है. जी हां, बीते दिनों इस मामले में गिरफ्तार तेलंगाना BRS की नेता के कविता की ईडी रिमांड 3 दिन के लिए बढ़ गई है. आज उनकी कस्टडी खत्म होने पर उन्हें PMLA कोर्ट के समक्ष पेश किया गया और ईडी ने कोर्ट से रिमांड बढ़ाने की मांग की. कोर्ट ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित कर लिया और तीन दिन के लिए यानी 26 मार्च तक के लिए उनकी हिरासत बढ़ा दी गई.

हिरासत पांच दिन बढ़ाने का अनुरोध किया था

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कविता की हिरासत पांच दिन बढ़ाने का अनुरोध किया था. ईडी ने आरोप लगाया है कि तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी कविता ‘साउथ ग्रुप’ का हिस्सा थी, जिसने 2021-22 के लिए अब समाप्त हो चुकी आबकारी नीति के तहत लाभ के बदले में दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी.

बीआरएस नेता के वकील ने अदालत में जमानत याचिका दायर की

मामले की सुनवाई के दौरान ईडी ने कहा कि कविता का सामना चार लोगों के बयानों और उनके (कविता) फोन से निकाले गए डेटा की फोरेंसिक रिपोर्ट से कराया गया. जांच एजेंसी ने अदालत को बताया कि हैदराबाद में कविता के करीबी रिश्तेदार के घर पर छापेमारी की जा रही है. बीआरएस नेता के वकील ने अदालत में जमानत याचिका दायर की. भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की विधान परिषद सदस्य 46 वर्षीय कविता को हैदराबाद में बंजारा हिल्स स्थित उनके आवास से ईडी ने 15 मार्च को गिरफ्तार किया था.

Next Article

Exit mobile version