10वीं और 12 वीं की परीक्षा में मिलेगी छूट, लेकिन माननी होगी ये शर्तें

गृह मंत्रालय ने 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा को आयोजित करने की हरी झंडी दे दी है, लेकिन कुछ शर्तें हैं जिसे सीबीएसई और छात्रों को माननी होगी

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2020 5:25 PM
an image

कोरोना महामारी की वजह से 10 वीं और 12 वीं की कुछ परीक्षा नहीं हो पाई थी, इसे लेकर केंद्रीय माध्यमिक परीक्षा यानी सीबीएसई और राज्यों की सरकार कई बार ये गुहार लगाई कि 10वीं और 12वीं की परीक्षा को आयोजित कर दिया जाए. उस वक्त बड़ी समस्या ये थी कि इस महामारी में कैसे परीक्षा का आयोजन किया जाए. अब इसे लेकर रास्ता साफ हो गया. गृह मंत्रालय ने कुछ शर्तों के साथ परीक्षा को आयोजित करने की हरी झंडी दे दी है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीबीएसई बोर्ड और राज्यों द्वारा लिखे गए पत्र पर विचार विमर्श किया जिसके बाद कुछ शर्तों के साथ गृह मंत्रालय ने परीक्षा आयोजित करने की अनुमति दे दी. आईए जानते हैं वो कौन सी शर्त है जो विद्यार्थियों और सीबीएसई को को माननी पड़ेगी

कोई भी परीक्षा केंद्र कंटेनमेंट जोन में नहीं बनेंगे. परीक्षा केंद्रों पर सभी स्टाफ, अध्यापक और विद्यार्थियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा, परीक्षा से पहले सभी विद्यार्थियों का थर्मल स्क्रीनिंग करना अनिवार्य होगा. साथ ही प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सैनिटाइजर की भी व्यवस्था करनी होगी.

परीक्षा लेते समय छात्रों की 2 गज की दूरी बनाए रखना अनिवार्य होगा, इसके साथ ही गृह सचिव द्वारा भेजे गए पत्र में यह भी कहा गया ही कि अगर छात्रों को उनके परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाने के लिए विशेष बस सेवा की भी व्यवस्था करनी पड़ी तो उनका भी इंतजाम उन्हें करना पड़ेगा.

मंत्रालय की तरफ से यह भी कहा गया है कि सीबीएसई बोर्ड और राज्यों को परीक्षा की तिथि के बारे में मंत्रालयों को सूचित करना अनिवार्य होगा.

Exit mobile version