Puducherry Election result Exit Poll 2021 : पश्चिम बंगाल में आठवें चरण का चुनाव आज संपन्न हुआ. इसके साथ ही सभी की नजरें अब चुनाव परिणामों पर होंगे. पश्चिम बंगाल सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए है. 2 मई को रिजल्ट आयेगा. मतदान खत्म होते ही विभिन्न कंपनियों ने चुनावी सर्वे के नतीजे जारी कर दिये हैं. पुदुचेरी (Puducherry Election Result 2021) की बात करें तो यहां बीजेपी गठबंधन की सरकार बन रही है. कई सर्वे रिपोर्ट में इस बात का दावा किया जा रहा है कि 30 सीटों वाली विधानसभा में भाजपा गठबंधन पूरे बहुमत के साथ सरकार बनायेगी. यहां बहुमत का आंकड़ा 16 है.
भाजपा नित एनडीए को 30 में 19 से 23 सीटे मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं, कांग्रेस गठबंधन को 10 से 12 सीटों पर सिमटते दिखाया गया है. अन्य के खाते में 00 से 05 सीटे जाने का अनुमान है. बंगाल को छोड़कर बाकी चार राज्यों में असम में भी भाजपा का पचचम लहरा सकता है, जबकि तमिलनाडु में भाजपा की सत्ता जाती दिख रही है. यहां डीएमके बहुमत ला सकती है.
-
पुदुचेरी, कुल सीट – 30
-
एनडीए + : 16 – 20
-
कांग्रेस + : 11 – 13
-
अन्य : 00
Also Read: Vidhan Sabha Chunav Exit Poll Result 2021 LIVE Updates: तमिलनाडु में डीएमके बना सकती है सरकार, असम पुदुचेरी में भाजपा और केरल में लेफ्ट मार सकती है बाजी
-
पुदुचेरी, कुल सीट – 30
-
एनडीए + : 20 – 24
-
कांग्रेस + : 06 – 10
-
अन्य : 00 – 01
-
पुदुचेरी, कुल सीट – 30
-
एनडीए + : 19 – 23
-
कांग्रेस + : 06 – 10
-
अन्य : 00
Posted By: Amlesh Nandan.