9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Exit Poll 2023: कुछ घंटों के बाद आएगा एग्जिट पोल, जानें पिछले चुनाव के बाद किस राज्य में किसकी बनी थी सरकार

Exit Poll 2023: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जैसे ही खत्म होगा एग्जिट पोल आने शुरू हो जाएंगे. हालांकि पांचों राज्यों के चुनाव का रिजल्ट तीन दिसंबर को सामने आएंगे जिसके बाद ही साफ हो पाएगा कि किस राज्य में कौन सी पार्टी सरकार बनाएगी. इस बीच जानें पिछले चुनाव में क्या रहा था रिजल्ट

Exit Poll 2023 : तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए सुबह सात बजे से मतदान जारी है. इससे पहले मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मिजोरम में मतदान संपन्न कराया जा चुका है. अब बस लोगों को इंतजार है तो तीन दिसंबर का जिस दिन मतों की गिनती होगी. इसके बाद ही साफ हो पाएगा कि किस राज्य में किस पार्टी की सरकार बनेगी. हालांकि तेलंगाना में मतदान खत्म होने के बाद ही पांच राज्यों के के एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो जाएंगे जिसके बाद कुछ बहुत साफ हो जाएगा कि कौन सी पार्टी किस राज्य में जनता को लुभाने में सफल हुई है. Exit Poll से काफी हद तक साफ हो जाएगा कि मध्य प्रदेश में शिवराज की वापसी होगी या बीजेपी का ‘कमल’ मुरझा देंगे कांग्रेस नेता कमलनाथ…छत्तीसगढ़-राजस्थान में क्या कांग्रेस सरकार बचाने में कामयाब होगी? तेलंगाना और मिजोरम में किस पार्टी की सरकार बनेगी? इन सवालों का जवाब काफी हद तक मिल जाएगा लेकिन बता दें कि अंतिम नतीजा तीन दिसंबर को ही सामने आएगा…इस बीच आइए जानते हैं पिछले चुनावों के नतीजों के बारे में…

मध्य प्रदेश पिछली बार किसकी बनी थी सरकार

मध्य प्रदेश में 2018 में हुए चुनाव के बाद कांग्रेस का वनवास खत्म हुआ था. प्रदेश में 2018 के चुनावों में बीजेपी-कांग्रेस में करीबी मुकाबला देखने को मिला था. बीजेपी का मतदान प्रतिशत कांग्रेस से बेहतर था. जहां बीजेपी को पिछले चुनाव में 109 सीटों पर संतोष करना पड़ा था. वहीं, कांग्रेस 114 सीटें जीतकर सत्ता के करीब पहुंच गई थी. सात सीटों पर निर्दलीयों और अन्य छोटी पार्टियों के उम्मीदवार जीतकर आए थे. बाद में निर्दलीयों और छोटे दलों की मदद से कांग्रेस ने सरकार बनाई थी और प्रदेश की कमान कमलनाथ को सौंपी गई थी. हालांकि, मार्च 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के नेतृत्व में कुछ विधायकों ने कांग्रेस छोड़ दिया और बीजेपी में शामिल हो गये और शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj Singh Chauhan) दोबारा मुख्यमंत्री बने थे. इस बार भी मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी में बराबरी का ही दिख रहा है और जनता ने रिकॉर्ड मतदान किया है.

राजस्थान का क्या था हाल

2018 में राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव के बाद ट्रेंड कायम रहा और सत्ता पर कांग्रेस की वापसी हुई. कांग्रेस ने 100 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी, वहीं बीजेपी 73 सीटें ही जीत सकी थी. बाकी बचे 27 सीटों पर अन्य उम्मीदवारों ने जीत का परचम लहराया था. 2018 में हुए एग्जिट पोट की बात करें तो एग्जिट पोल के नतीजों से कुछ साफ नहीं हो सका था. आजतक एक्सिस माय इंडिया ने एग्जिट पोल में बीजेपी को 102 से 120 सीटें दी थीं, वहीं कांग्रेस को 104 से 122 सीटें दी गईं थीं. टाइम्स नाउ सीएनएक्स की बात करें तो उसने 126 पर बीजेपी, 89 पर कांग्रेस और 15 सीटों पर अन्य की जीत का दावा किया था. इसी तरह एबीपी सीएसडीएस ने 94 सीटों पर बीजेपी, 126 पर कांग्रेस की जीत का अनुमान व्यक्त किया था.

पिछले चुनाव में कांग्रेस को मिली थी बंपर जीत

छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में 90 सीटों के लिए दो चरणों में मतदान हुए थे. पहले चारण का मतदान सात नवंबर को हु आ था जबकि दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को करवाया गया था. सियासी दलों के नेता ही नहीं जनता भी चुनाव परिणामों का इंतजार कर रही है, जो तीन दिसंबर को आने वाले हैं. इससे पहले एग्जिट पोल आएगा जिससे तस्वीर साफ होगी. आपको बता दें कि 2018 में हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बड़ी जीत दर्ज की थी और पंद्रह वर्षों का अपना वनवास खत्म किया था. विधानसभा की 90 सीटों में से 67 पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी.

Also Read: किस राज्य में किसकी बनेगी सरकार? आज आएगा एग्जिट पोल, तेलंगाना में मतदान जारी

तेलंगाना चुनाव में केसीआर ने किया था विरोधियों का सूपड़ा साफ

2018 में हुए विधानसभा चुनाव की बात करें तो इस चुनाव में केसीआर ने विरोधियों का सूपड़ा साफ कर दिया था. नतीजों में टीआरएस ने 88 सीट पर जीत दर्ज कर बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया था और केसीआर दूसरी बार मुख्यमंत्री बने थे. वहीं बात मिजोरम की करें तो यहां विधानसभा की 40 सीटों पर हुए मतदान के बाद जो पिछले चुनाव में परिणाम आए थे उसमें मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) ने बहुमत हासिल की थी. मिजो नेशनल फ्रंट ने 10 साल बाद सत्ता में वापसी की थी. 40 सीटों में एमएनएफ (MNF) पार्टी ने बहुमत हासिल करते हुए 26 सीटें जीत ली हैं. कांग्रेस सिर्फ 5 सीट पर जीत हासिल कर सकी थी. बीजेपी ने पहली बार मिजोरम में खाता खोला और एक सीट पर कब्जा जमाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें