Exit Poll Haryana: एग्जिट पोल का दावा, हरियाणा में कांग्रेस की क्लीन स्वीप, बीजेपी सत्ता से बाहर

Exit Poll Haryana: हरियाणा की 90 विधानसभा सीट के लिए मतदान शनिवार को शाम छह बजे संपन्न हो गया. यहां सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश कर रही है, जबकि कांग्रेस एक दशक बाद वापसी की कोशिश में हैं.

By ArbindKumar Mishra | October 5, 2024 6:20 PM
an image

Exit Poll Haryana: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न होने के बाद आए ज्यादातर एग्जिट पोल (चुनाव बाद सर्वेक्षण) में यह संभावना जताई गई है कि कांग्रेस पूर्ण बहुमत की सरकार बना सकती है. पिछले दो टर्म से यहां बीजेपी की सरकार है. जबकि कांग्रेस यहां से सरकार बनाने का दावा कर रही है. हालांकि रिजल्ट के लिए 8 अक्टूबर का इंतजार करना पड़ेगा. क्योंकि एग्जिट पोल सर्वे पर आधारित होते हैं. कई बार दावे गलत भी हुए हैं.

सर्वेBJPINCJJPOTH
Aaj Tak CVoter20-2850-580-210-14
India TV My Axis235908
Matrize18-2455-620-35-11
People Pulse20-3249-610-15-8

आज तक Cvoter के अनुसार हरियाणा में बन सकती है कांग्रेस सरकार

आज तक और Cvoter सर्वे के अनुसार हरियाणा में बीजेपी को 10 साल के बाद सत्ता से बाहर होना पड़ सकता है. राज्य में कांग्रेस की वापसी होती दिख रही है. सर्वे के अनुसार कांग्रेस बहुमत के साथ सरकार बना सकती है. सर्वे में बीजेपी को 20 से 28 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि कांग्रेस को 50 से 58, जेजेपी को 0 से 2 और अन्य को 10 से 14 सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है.

Matrize के अनुसार हरियाणा में कांग्रेस की बनेगी सरकार

Matrize के सर्वे के अनुसार हरियाणा में बीजेपी को बड़ा झटका लग सकता और कांग्रेस की वापसी होती दिख रही है. सर्वे के अनुसार हरियाणा में कांग्रेस को 55 से 62 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि बीजेपी को 18 से 24, जेजेपी को 0 से 3 और अन्य को 5 से 11 सीटें मिलती दिख रही हैं.

2019 में कैसा रहा था एग्जिट पोल का दावा

2019 में एग्जिट पोल के दावे सही साबित नहीं हुए थे. एग्जिट पोल में कहा गया था कि बीजेपी हरियाणा में 51 से 78 सीटें जीत सकती है, जो बहुमत के 46 सीटों के आंकड़े को पार कर जाएगी.लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बीजेपी बहुमत के आंकड़े को नहीं छू पाई थी और जननायक जनता पार्टी और सात निर्दलीय विधायकों के साथ गठबंधन करके सरकार बनाई थी.

Exit mobile version