Exit Poll Maharashtra : महाराष्ट्र में किसकी बनेगी सरकार? जानें 2019 में कितने सही साबित हुए थे एग्जिट पोल

Exit Poll Maharashtra : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए शाम 6 बजे तक मतदान होगा. इसके बाद एग्जिट पोल आएंगे. जानें साल 2019 में यह कितने सही साबित हुए थे.

By Amitabh Kumar | November 20, 2024 2:12 PM

Exit Poll Maharashtra : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है. मतदान शाम 6 बजे तक होगा. इसके कुछ देर के बाद एग्जिट पोल सामने आ जाएंगे. इससे यह संभावना नजर आएगी कि प्रदेश में किस गठबंधन की सरकार बन सकती है. इससे पहले आइए जानते हैं कि साल 2019 में हुए चुनाव का एग्जिट पोल कितना सही रहा था. 2019 में, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों की भविष्यवाणी करने में एग्जिट पोल काफी हद तक सही साबित हुए थे.

महाराष्ट्र में 2019 के एग्जिट पोल में क्या कहा गया था?

2019 में, एबीपी न्यूज एग्जिट पोल ने भविष्यवाणी की थी कि बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को राज्य की 288 सीटों में से 210 सीटें मिलेंगी, जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए को 63 सीटें दी गई थीं. इंडिया टुडे के अनुसार, 6 एग्जिट पोल के आधार पर ‘पोल ऑफ पोल्स’ के नतीजों में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को 213 जबकि कांग्रेस-एनसीपी को 61 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की गई थी.

चुनाव परिणाम क्या रहे थे महाराष्ट्र के?

चुनाव के अंतिम नतीजों में बीजेपी को 105 सीटें मिलीं. इससे वह राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बन गई. शिवसेना को 56 सीटें मिलीं, जिससे तत्कालीन एनडीए की कुल सीटें 161 हो गईं. यह बहुमत के आंकड़े से कहीं ज्यादा थीं. कांग्रेस को 44 और एनसीपी को 54 सीटें मिलीं, यानी कुल 98 सीटें.

Read Also : Maharashtra Election Voting : कई दिग्गजों ने डाला वोट, मतदान सुस्त

इस बार का महाराष्ट्र चुनाव है काफी अलग

महाराष्ट्र में इस बार का चुनाव काफी अलग है. उस समय शिवसेना और एनसीपी एक साथ थे. शिवसेना ने बीजेपी के साथ चुनाव लड़ा था, वहीं एनसीपी ने कांग्रेस के सहयोगी के रूप में चुनाव लड़ा था. शिवसेना ने अंततः बीजेपी से नाता तोड़ लिया था और अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस से हाथ मिला लिया था. इसे पार्टी के 2022 के विभाजन के लिए जिम्मेदार ठहराया गया. 2023 में एनसीपी का विभाजन हो गया क्योंकि अजित पवार अपने चाचा शरद पवार से अलग हो गए.

Next Article

Exit mobile version