Gujarat Exit Poll Result 2022: गुजरात की सभी 182 विधानसभा सीटों के लिए मतदान पूरा हो गया है और मतगणना 8 दिसंबर को होगी. वर्ष 2017 के मुकाबले गुजरात में इस बार कम मतदान हुआ है. इन सबके बीच, कई एग्जिट पोल में सोमवार को यह अनुमान जताया गया कि गुजरात में बीजेपी एक बार फिर से सरकार बना सकती है. ऐसे में अगर रुझान नतीजों में तब्दील हुए, तो गुजरात में बीजेपी सातवीं बार सरकार बनाने में कामयाब हो जाएगी. आइए जानते है कि एग्जिट पोल में गुजरात के वीआईपी सीटों को लेकर क्या जानकारी सामने आ रही है.
बताते चलें कि गुजरात में कई सीटें हाईप्रोफाइल है. जामनगर नॉर्थ से बीजेपी ने स्टार क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, वीरमगाम विधानसभा सीट से कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामने वाले पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को टिकट दिया गया है. एबीपी सी वोटर एक्जिट पोल के मुताबिक हार्दिक पटेल को वीरमगाम सीट से कांटे की टक्कर मिल रही है. नतीजों में हार्दिक पटेल के जीतने को लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता. इसलिए हार्दिक पटेल को उनकी सीट जीत-हार कुछ भी हो सकता है. हार्दिक पाटीदार अनामत आंदोलन के नेता रहे हैं और हाल ही में कांग्रेस से बीजेपी में आए हैं. वीरमगाम से कांग्रेस के उम्मीदवार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. बताते चलें कि कांग्रेस उम्मीदवार वीरमगाम से सिटिंग एमएलए भी हैं.
एग्जिट पोल के मुताबिक, घाटलोडिया सीट से सीएम भूपेंद्र पटेल आगे चल रहे हैं. गुजरात चुनाव के लिए एबीपी-सी वोटर के एग्जिट पोल में बीजेपी की प्रचंड़ बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करते हुए दिखाया गया है. पोल के मुताबिक, गुजरात में बीजेपी को 128 से 140, कांग्रेस को 31 से 43 और आम आदमी पार्टी को 3 से 11 सीटें मिलती दिख रही हैं.
एग्जिट पोल के मुताबिक, मजूरा विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी हर्ष सांघवी आगे चल रहे हैं. इन्हें गुजरात का जूनियर होम मिनिस्टर भी कहा जाता है. वहीं, वडगाम सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी जिग्नेश मेवाणी आगे चल रहे हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में जिग्नेश मेवाणी कांग्रेस के सपोर्ट से निर्दलीय जीते थे. जबकि, गांधीनगर दक्षिण सीट से बीजेपी के अल्पेश ठाकोर आगे चल रहे हैं. थराद सीट से बीजेपी के शंकर चौधरी आगे चल रहे हैं. शंकर चौधरी बनास डेयरी के चेयरमैन हैं और गुजरात में दूधवाला के नाम से मशहूर हैं.
Also Read: गुजरात चुनाव: एग्जिट पोल में बहुमत मिलने की संभावना से बीजेपी नेताओं में खुशी, जानिए किसने क्या कहा…