26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Exit Polls: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मणिपुर में भाजपा की वापसी, जानें गोवा और पंजाब का हाल

Exit Polls: न्यूज 18, टाइम्स नाउ, रिपब्लिक टीवी और न्यूज एक्स चैनलों के एग्जिट पोल के अनुसार उत्तर प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा गठबंधन को 326 व 211 के बीच सीट व सपा गठबंधन को 160 व 71 के बीच सीट मिलने का अनुमान है. जानें क्‍या कहते हैं औरों के Exit Poll

उत्तर प्रदेश में सोमवार को सातवें व अंतिम चरण का मतदान संपन्न होने के साथ ही पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का समापन हो गया. अब सभी की नजरें 10 मार्च को आनेवाले नतीजे पर हैं. सोमवार की शाम विभिन्न सर्वे एजेंसियों व न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल के दावे सामने आये. अधिकांश सर्वे के मुताबिक उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मणिपुर में भाजपा की सत्ता में वापसी हो रही है. वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) को स्पष्ट बहुमत मिल रहा है. सर्वे के अनुसार, गोवा में कड़ी टक्कर का अनुमान है. पंजाब को छोड़ अन्य चार चुनावी राज्यों में अभी भाजपा ही सत्ता में है.

Also Read: Goa Exit Poll 2022: गोवा में त्रिशंकु विधानसभा, फिर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी कांग्रेस

सीएनएन न्यूज 18, टाइम्स नाउ, रिपब्लिक टीवी और न्यूज एक्स चैनलों के एग्जिट पोल के अनुसार उत्तर प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा गठबंधन को 326 व 211 के बीच सीट व सपा गठबंधन को 160 व 71 के बीच सीट मिलने का अनुमान है. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया ने भाजपा के लिए 288-326 सीट और सपा के लिए 71-101 सीट का अनुमान जताया है, जबकि न्यूज 24-टुडे के चाणक्य ने भाजपा के लिए 294 सीट व सपा के लिए 105 सीट की संभावना जतायी है.

Also Read: Exit Poll Updates: पंजाब में आम आदमी पार्टी को बहुमत, सुनील जाखड़ ने कहा-10 मार्च का इंतजार करें

न्यूज 24-टुडेज चाणक्य ने उत्तर प्रदेश में भाजपा गठबंधन को 43 फीसदी और सपा और उसके सहयोगियों को 35 फीसदी मत प्रतिशत मिलने का अनुमान जताया है. सीएनएन न्यूज 18-मैट्रिज के एग्जिट पोल में उत्तर प्रदेश में भाजपा और सहयोगियों के लिए 262-277 सीट और सपा और सहयोगियों के लिए 119-134 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. टाइम्स नाउ-वीटो ने भाजपा को 225 व सपा को 151 सीटें मिलने की संभावना जतायी है.

Also Read: Manipur Exit Poll: मणिपुर में भाजपा सरकार की वापसी, मिलेंगी 33-43 सीटें, 8 सीट पर सिमट जायेगी कांग्रेस

दूसरी तरफ, कई एग्जिट पोल(Exit Poll) में पंजाब में ‘आप’ की जीत का अनुमान लगाया है. इंडिया टुडे के ने 117 सदस्यीय पंजाब विस में आप को 76-90 सीट पर जीत मिलने का अनुमान लगाया गया है. कुछ में त्रिशंकु विस का भी अनुमान जताया गया है. न्यूज 24-टुडे चाणक्य ने पंजाब में आप को 100 सीट मिलने की संभावना जतायी है. वहीं, चाणक्य के एग्जिट पोल में उत्तराखंड में भाजपा को 43 व कांग्रेस को 24 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है. एबीपी न्यूज-सीवोटर ने राज्य में कांग्रेस के लिए बढ़त का अनुमान लगाया है. कुछ एग्जिट पोल में गोवा में त्रिशंकु विस की बात कही गयी है.

Also Read: UP Exit Poll 2022: ‘न्यूज 18 इंडिया’ के एग्जिट पोल में दावा, यूपी में फिर बन रही बीजेपी की सरकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें