22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Election Results 2023: छत्तीसगढ़ में ज्यादातर एग्जिट पोल गलत साबित हुए, तेलंगाना में अनुमान रहा सटीक

‘एक्सिस माई इंडिया’, ‘टुडेज चाणक्य’ और ‘सीएनएक्स’ मात्र तीन ऐसी प्रमुख सर्वे एजेंसियां रहीं जिन्होंने मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को 150 से अधिक सीटें मिलने का अनुमान लगाया था और यह असल नतीजों में सच भी साबित हुआ.

देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए मतदान के बाद आए ज्यादातर एग्जिट पोल (चुनाव बाद सर्वेक्षण) छत्तीसगढ़ को लेकर सटीक साबित नहीं हुए हैं तथा मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रचंड जीत का पूर्वानुमान लगाने में विफल रहे.

मध्य प्रदेश में इनका अनुमान रहा सही

‘एक्सिस माई इंडिया’, ‘टुडेज चाणक्य’ और ‘सीएनएक्स’ मात्र तीन ऐसी प्रमुख सर्वे एजेंसियां रहीं जिन्होंने मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को 150 से अधिक सीटें मिलने का अनुमान लगाया था और यह असल नतीजों में सच भी साबित हुआ.

तेलंगाना को लेकर सर्वेक्षण सही साबित हुए

अधिकतर सर्वेक्षण एजेंसियों ने तेलंगाना में कांग्रेस और राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की बढ़त का अनुमान लगाया था. उनका यह अनुमान सटीक रहा. देश के पांच राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव सात नवंबर से 30 नवंबर के बीच हुए थे. मिजोरम में नतीजे चार दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

Also Read: Election results : राजस्थान में कांग्रेस की हार की वजह बना सचिन पायलट और अशोक गहलोत का विवाद

मध्य प्रदेश को लेकर कई सर्वेक्षण गलत तो कई के अनुमान सही साबित हुए

इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया, टुडेज चाणक्य और इंडिया टीवी-सीएनएक्स ने मध्य प्रदेश में भाजपा की बड़ी जीत की भविष्यवाणी की थी. मध्य प्रदेश में ‘इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया’ ने भाजपा को 140 से 162 सीटें और कांग्रेस को 68-90 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था. ‘इंडिया टीवी सीएनएक्स’ ने भी मध्य प्रदेश में भाजपा को 140 से 159 सीटें और कांग्रेस को 70 से 89 सीटें मिलने की संभावना जताई थी. ‘टुडेज चाणक्य’ ने अनुमान लगाया था कि भाजपा को 151 (इस आंकड़े से 12 सीटें कम या ज्यादा) और कांग्रेस को 74 (इस आंकड़े से 12 सीटें कम या ज्यादा) मिल सकती हैं. ‘जन की बात’ के एग्जिट पोल में भाजपा को 100-123 सीटें, कांग्रेस को 102-125 सीटें, रिपब्लिक टीवी-मैट्रीज ने भाजपा को 118-130 सीटें और कांग्रेस को 97-107 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था. ‘टीवी9 भारतवर्ष पोलस्ट्रेट’ के एग्जिट पोल में कहा गया था कि मध्य प्रदेश में भाजपा को 106-116 और कांग्रेस को 111-121 सीटें मिल सकती हैं. ‘टाइम्स नाउ-ईटीजी’ ने भाजपा को 105-117 सीटें और कांग्रेस को 109-125 सीटें दी थीं.

राजस्थान में अधिकतर सर्वेक्षण गलत साबित हुए

राजस्थान में, इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया ने कांटे के मुकाबले की बात कहते हुए कांग्रेस को 86-106 सीटें, भाजपा को 80-100 सीटें और अन्य को 9-18 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था. ‘टीवी9 भारतवर्ष-पोलस्ट्रेट’ ने भाजपा को 100-110 और कांग्रेस को 90-100 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था. ‘टाइम्स नाउ ईटीजी’ के एग्जिट पोल में राजस्थान में भाजपा को 108-128 सीटें और कांग्रेस को 56-72 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था. ‘टुडेज चाणक्य’ ने कांग्रेस को साधारण बहुमत देते हुए कहा था कि उसे भाजपा के 89 के मुकाबले 101 सीटें मिलेंगी. ‘इंडिया टीवी-सीएनएक्स’ ने राजस्थान के 200 सदस्यीय सदन में कांग्रेस को 94 से 104 और भाजपा को 80-90 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था, वहीं ‘रिपब्लिक टीवी-मैट्रिज’ ने भाजपा को 115-130 सीटें और कांग्रेस को 65-75 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था.

छत्तीसगढ़ को लेकर भी अधिकतर सर्वेक्षण गलत साबित हुए

छत्तीसगढ़ में ‘एबीपी न्यूज-सी वोटर’ ने 90 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस को 41-53 और भाजपा को 36-48 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था, वहीं ‘इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया’ ने कांग्रेस को 40-50 सीटें और भाजपा को 36-46 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था. ‘इंडिया टीवी-सीएनएक्स’ ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 46-56 सीटें और भाजपा को 30-40 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था. ‘न्यूज 24-टुडेज चाणक्य’ ने भविष्यवाणी की थी कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 57 सीटों (इस आंकड़े से 8 सीट कम या ज्यादा) के साथ स्पष्ट बहुमत मिलेगा, जबकि भाजपा को 33 सीटें (इस आंकड़े से 8 सीट कम या ज्यादा) मिलेंगी. ‘जन की बात’ के सर्वेक्षण में कहा गया था कि भाजपा को 34-45 और कांग्रेस को 42-53 सीटें मिल सकती हैं.

तेलंगाना में सटीक साबित हुए एक्जिट पोल का दावा

तेलंगाना में, इंडिया टीवी-सीएनएक्स ने कांग्रेस को 63-79, बीआरएस को 31-47, भाजपा को 2-4 और एआईएमआईएम को 5-7 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था, वहीं ‘जन की बात’ ने कहा था कि कांग्रेस को 48-64, भारत राष्ट्र समिति को 40-55, भाजपा को 7-13 और एआईएमआईएम को 4-7 सीटें मिल सकती हैं. ‘रिपब्लिक टीवी-मैट्रिज’ ने तेलंगाना में कांग्रेस को 58-68, बीआरएस को 46-56, भाजपा को 4-9 और एआईएमआईएम को 5-7 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था. ‘टीवी9 भारतवर्ष’ ने कांग्रेस को 49-59 सीट, बीआरएस को 48-58 सीट, भाजपा को 5-10 सीट और एआईएमआईएम को 6-8 सीट मिलने का अनुमान जताया था. ‘न्यूज 24-टुडेज चाणक्य’ ने कांग्रेस को 71 सीटें देकर स्पष्ट जीत की उम्मीद जताई थी, जबकि बीआरएस को 33 और भाजपा को 7 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें