Explainer: जानें क्या है पीएम मोदी का ‘टिफिन’ बैठक फंडा, जिसपर मंत्रालयों से मांगी गयी रिपोर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने मंत्रालयों को टिप्स दिया था, जिसमें जेईएम पोर्टल का उपयोग, अधिकारियों के साथ टिफिन बैठकें आयोजित करना और केंद्र की पहल को प्रचारित करने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग करना शामिल है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2022 5:41 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रिपरिषदों की कार्यक्षमता बढ़ाने और गुड गवर्नेंस को लेकर कुछ टिप्स पिछले महीने दिये थे. जिसपर पीएम मोदी ने अब मंत्रालयों से जवाब मांगा है. प्रधानमंत्री यह जानना चाहते हैं कि उनके सुझाये गये उपायों पर कितना काम हुआ है.

पीएम मोदी ने क्या दिया था टिप्स

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने मंत्रालयों को टिप्स दिया था, जिसमें जेईएम पोर्टल का उपयोग, अधिकारियों के साथ टिफिन बैठकें आयोजित करना और केंद्र की पहल को प्रचारित करने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग करना शामिल है.

Also Read: क्या है राष्ट्रीय जैव-ईंधन नीति, क्यों PM नरेंद्र मोदी ने की ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की बात?

पीएम मोदी ने शासन को कुशल और पारदर्शी बनाने का दिया सुझाव

मोदी ने शासन को अधिक कुशल और पारदर्शी बनाने के लिए कई मौकों पर अपनी मंत्रिपरिषद को यह सुनिश्चित करने का सुझाव दिया कि उनके मंत्रालयों द्वारा सरकार के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म – जेईएम पोर्टल के माध्यम से कोई भी खरीद की जाए। उन्होंने मंत्रालयों को यह सुझाव भी दिया है कि वे अधिकारियों के साथ नियमित बैठकें करें। सूत्रों ने कहा कि मोदी ने सरकार के फैसलों के बारे में जानकारी प्रसारित करने और लोगों तक पहुंचने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग करने पर भी जोर दिया है.

Also Read: PM नरेंद्र मोदी ने भाषण में खेल का भी किया जिक्र, कहा- चयन में पारदर्शिता से विदेश में लहराया तिरंगा

क्या है टिफिन बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे उस समय उन्होंने टिफिन बैठक का फंडा लाया था. जिसमें अधिकारियों के साथ खाने के समय बैठक होती थी. जिसमें सभी अधिकारी अपनी-अपनी टिफिन लेकर आते थे और खाने के समय कई सुझाव एक-दूसरे से साझा करते थे. अब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के साथ अपने मंत्रिपरिषद में भी इसे लागू किया. इसके पीछे पीएम मोदी का एक ही मकसद है, टीम भावना को विकसित करना.

Next Article

Exit mobile version