Explainer: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मेक इंडिया नंबर वन (Make India No.1) कैंपेन लॉन्च कर दिया है. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने एक राष्ट्रीय मिशन लॉन्च किया है. देश का हर नागरिक उनके लिए जरूरी है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भारत को दुनिया का नंबर वन देश बनाने के लिए आज से शुरू हुई इस राष्ट्रीय मिशन में देश के सभी नागरिकों एवं राजनीतिक दलों को शामिल होने का आह्वान किया है.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भारत को दुनिया का नंबर वन देश बनाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए नागरिकों को मुफ्त शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा, युवाओं को रोजगार, महिलाओं को समान अधिकार तथा सम्मान और किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य प्रदान करना आवश्यक है. केजरीवाल ने कहा कि वह मिशन मेक इंडिया नंबर 1 के तहत देश भर की यात्रा करेंगे, ताकि लोगों को इस पहल में शामिल होने और इसके उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके.
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस मिशन की प्रकृति अराजनीतिक है और इसका राजनीति से कोई संबंध नहीं है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि यह किसी राजनीतिक दल का मिशन नहीं है, यह एक राष्ट्रीय मिशन है. उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी और अन्य सभी दलों से आह्वान करता हूं कि वे आगे आएं और भारत को दुनिया का नंबर एक देश बनाने के लिए इस पहल में शामिल हों. उन्होंने कहा कि सिंगापुर जैसे कई देशों को भारत के बाद आजादी मिली, लेकिन वे हमसे आगे हैं. केजरीवाल ने सवाल किया कि भारतीयों के दुनिया में सबसे बुद्धिमान और मेहनती होने के बावजूद भारत क्यों पिछड़ रहा है.
Also Read: Cabinet Decisions: किसानों को 3 लाख तक के लोन पर 1.5 फीसदी की छूट, केंद्रीय कैबिनेट का बड़ा फैसला