Explainer: केंद्र सरकार के वीपीएन संबंधी नए नियमों को लेकर कुछ प्रमुख वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क सेवा प्रदाताओं ने हाल ही में घोषणा की है कि वे भारत से अपना सर्वर हटा देंगे. प्रमुख वीपीएन कंपनी Surfshark, Express और Nord समेत कई अन्य कंपनियों ने कहा है कि वे भारत की साइबर एजेंसी कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERTIn) के 28 अप्रैल के निर्देश पर भारत में अपने सर्वर बंद कर रही हैं.
एटलस वीपीएन (AtlasVPN) वैश्विक सूचकांक के अनुसार, भारत 270 मिलियन उपयोगकर्ताओं के साथ वीपीएन अपनाने में शीर्ष 20 देशों में शामिल है. यही वजह है कि वीपीएन सेवा प्रदाता परेशान हैं. नए नियम का हवाला देते हुए प्रमुख वीपीएन कंपनियों का कहना है कि अगर सरकार अपने फैसले नहीं बदलती या कोई और विकल्प नहीं देती है तो उन्हें भारत से अपना कारोबार समेटने पर मजबूर होना पड़ेगा.
नए साइबर सुरक्षा मानदंडों का हवाला देते हुए वीपीएन सेवा प्रदाताओं के साथ-साथ डेटा केंद्रों और क्लाउड सेवा प्रदाताओं को 5 साल की अवधि के लिए अपने कंटमर्स के नाम, ईमेल आईडी, संपर्क नंबर और आईपी पते जैसी जानकारी संग्रहीत करने के लिए कहा गया है. कहा गया है कि डेटा केंद्र, क्लाउड सेवा प्रदाता और वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क सर्विस (VPN Service) प्रदान करने वाली कंपनियों को निम्नलिखित सटीक जानकारी दर्ज करने की आवश्यकता होगी, जिसे किसी भी तरह के पंजीकरण को रद्द करने या वापस लेने के बाद कानून द्वारा अनिवार्य रूप से 5 साल या उससे अधिक अवधि के लिए बनाए रखा जाना चाहिए.
सरकार की ओर से जारी किए गए नए निर्देश सभी सेवा प्रदाताओं, मध्यवर्ती संस्थाएं, डेटा केंद्रों, निकाय कॉरपोरेट और सरकारी संगठनों पर लागू होते हैं. हालांकि, 12 मई को CERT-In की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि ग्राहक लॉग बनाए रखने के नियम केवल व्यक्तिगत वीपीएन ग्राहकों के लिए लागू होंगे, न कि उद्यम या कॉर्पोरेट वीपीएन पर.
नए नियम पर नॉर्डवीपीएन के प्रवक्ता ने कहा है कि हम सख्त गोपनीयता नीतियों का पालन करते हैं. हम अपने ग्राहकों की गोपनीयता की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इसलिए, हम अब भारत में अपना सर्वर रखने में सक्षम नहीं हैं. वहीं, एक्सप्रेस वीपीएन ने CERT-In मानदंडों को वीपीएन के उद्देश्य के साथ असंगत करार दिया. इधर, Proton वीपीएन ने एक ट्वीट में कहा कि नए सीईआरटी-इन मानदंड गोपनीयता पर हमला है और वह अपनी नो-लॉग पॉलिसी को जारी रखेगा. वहीं, Surfshark ने कहा है कि नया कानून लागू होने से पहले वह भारत में अपनी भौतिक सेवाओं को बंद कर देगा.
उद्योग जगत के दबाव के बावजूद इस मुद्दे पर सरकार का अब तक का रुख अडिग है. MoS इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी, राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि जो वीपीएन कंपनियां साइबर सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन नहीं करती हैं, वे भारत छोड़ने के लिए स्वतंत्र हैं. यदि आपके पास लॉग नहीं हैं, तो लॉग को बनाए रखना शुरू करें.
बताया जा रहा है कि अगर नए नियम लागू होता हैं तो यूजर्स को वीपीएन सर्विस लेने के लिए कठोर केवाईसी नियमों का पालन करना होगा. इसमें वीपीएन इस्तेमाल का कारण बताना भी शामिल हो सकता है. इधर, इंटरनेट की आजादी से जुड़े एक्टिविस्टों का मानना है कि इससे संभवत: यूजर्स का निजी डेटा सरकार के सामने एक्सपोज हो जाएगा.
Also Read: Agnipath Scheme: अग्निवीर परेशान न हों, आ गयी भर्ती रैली के लिए अधिसूचना, जुलाई से रजिस्ट्रेशन शुरू
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.
FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.