Explainer : गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे से क्यों खुश है बीजेपी?

आजाद के इस्तीफा देने के बाद तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं ने उनके द्वारा जम्मू-कश्मीर के लिए दिए गए योगदान की सराहना की. भाजपा ने आजाद को दिग्गज नेता करार देते हुए उनकी सराहना की है. रवींद्र रैना ने दावा किया कि आजाद को मजबूर होकर कांग्रेस से इस्तीफा देना पड़ा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2022 6:04 PM
an image

कांग्रेस से गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के बाद जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक उठापटक शुरू हो गई. आजाद के इस्तीफा देने के कुछ घंटों बाद दो पूर्व मंत्रियों सहित पांच नेताओं ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. ऐसी भी खबर आ रही है कि कई और भी कांग्रेस का साथ छोड़ सकते हैं. इधर आजाद के इस्तीफे से बीजेपी भी खुश है.

भाजपा सहित कई पार्टियों ने आजाद की तारीफ की

आजाद के इस्तीफा देने के बाद तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं ने उनके द्वारा जम्मू-कश्मीर के लिए दिए गए योगदान की सराहना की. भाजपा ने आजाद को दिग्गज नेता करार देते हुए उनकी सराहना की है. भाजपा की जम्मू एवं कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रवींद्र रैना ने दावा किया कि आजाद को मजबूर होकर कांग्रेस से इस्तीफा देना पड़ा, क्योंकि पार्टी में उनका अपमान हो रहा था. उन्होंने कांग्रेस को डूबा हुआ जहाज बताया और कहा, भाजपा के दरवाजे उन लोगों के लिए हमेशा खुले हें जो देश के लिए अपना योगदान देना चाहते हैं.

Also Read: गुलाम नबी आजाद ने सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी में फोड़ा ‘बम’, पढ़ें पांच पन्नों वाले पत्र का प्रमुख अंश

आजाद के इस्तीफे से जम्मू-कश्मीर में कमजोर हुई कांग्रेस ?

भारतीय जनता पार्टी के अलावा और भी दल का मानना है कि गुलाम नबी आजाद ने इस्तीफे से कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में और भी कमजोर हो जाएगी. कांग्रेस में सामने वोट बैंक खोने का भी डर मंडराने लगा है. वैसी स्थिति ने बीजेपी जम्मू-कश्मीर में खुद को अवसर के रूप में देख रही है.

अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के भाजपा नेताओं के साथ बैठक की

केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने जम्मू कश्मीर से पार्टी के कोर समूह के सदस्यों के साथ बैठक की. सूत्रों ने बताया कि बैठक में संगठन से जुड़े मुद्दों तथा केंद्रशासित प्रदेश की राजनीतिक स्थिति को लेकर चर्चा की गई. सूत्रों के अनुसार शाह ने नेताओं से पूर्ववर्ती राज्य के दोनों हिस्सों में संगठन को और मजबूत बनाने के लिए प्रयास करने को कहा. ऐसी चर्चा है कि केंद्रशासित प्रदेश में जारी मतदाता सूची संशोधन कवायद के पूरा होने के बाद विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. भाजपा की यह बैठक ऐसे दिन हुई है जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने पार्टी छोड़ दी. वह जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं. हालांकि भाजपा सूत्रों ने कहा कि यह बैठक पूर्व निर्धारित थी.

नयी पार्टी बनायेंगे आजाद

कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि वह जल्द ही नयी पार्टी बनाएंगे और उसकी पहली इकाई जम्मू कश्मीर में बनायी जाएगी. आजाद ने कहा, मैं कोई राष्ट्रीय पार्टी बनाने के लिए अभी जल्दबाजी में नहीं हूं लेकिन जम्मू कश्मीर में चुनाव होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए, मैंने वहां जल्द ही एक इकाई गठित करने का फैसला किया है.

Exit mobile version