Explainer: क्या कर्नाटक के बाद मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस के तारणहार बनेंगे डीके शिवकुमार?

मध्य प्रदेश दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने शिवराज सिंह चौहान सरकार के खिलाफ जमकर हमला किया. उन्होंने दतिया में कहा, हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर कई मुकदमे दर्ज हैं, यह अनुचित है. मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ और हम सब मिलकर काम कर रहे हैं और हम राज्य के भविष्य में बदलाव लाएंगे.

By ArbindKumar Mishra | June 10, 2023 7:58 PM
an image

डीके शिवकुमार की अध्यक्षता में कर्नाटक में कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में धमाकेदार जीत दर्ज की. जिसके बाद उन्हें उपमुख्यमंत्री का पद सौंपा गया. कर्नाटक में शानदार जीत के बाद कांग्रेस की नजर अन्य राज्यों पर है. इस साल के आखिर में मध्य प्रदेश में विधानसभा का चुनाव होना है. वैसे में कांग्रेस डीके शिवकुमार को ड्रंपकार्ड के रूप में देख रही है.

मध्य प्रदेश दौरे पर डीके शिवकुमार

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर समेत तीन धार्मिक स्थलों की यात्रा के लिए दो दिवसीय दौरे पर मध्य प्रदेश पहुंच गये हैं. पिछले महीने दक्षिणी राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जबरदस्त जीत के बाद इस यात्रा को धन्यवाद यात्रा के रूप में देखा जा रहा है.

मध्य प्रदेश के भविष्य में लाएंगे बदलाव – शिवकुमार

मध्य प्रदेश दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने शिवराज सिंह चौहान सरकार के खिलाफ जमकर हमला किया. उन्होंने दतिया में कहा, हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर कई मुकदमे दर्ज हैं, यह अनुचित है. मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ और हम सब मिलकर काम कर रहे हैं और हम राज्य के भविष्य में बदलाव लाएंगे.

Also Read: Karnataka: पांच गारंटी पूरा करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध, बोले डीके शिवकुमार- चिंता की जरूरत नहीं

अक्टूबर में हो सकता है मध्य प्रदेश में चुनाव

मध्य प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होना है. ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि राज्य में चुनाव में अक्टूबर में हो सकते हैं. चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है. 2018 के चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन शानदार रहा था और पार्टी 114 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी थी. जबकि बीजेपी को केवल 109 सीटें ही मिली थीं. लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया गुट के 6 मंत्रियों सहित 22 विधायकों ने कमल नाथ सरकार से बगावत की दी और बीजेपी में शामिल हो गये. उसके बाद 2020 में एमपी में शिवराज सिंह चौहान की अगुआई में बीजेपी की सरकार बनी.

कर्नाटक में कांग्रेस की धमाकेदार जीत

पिछले महीने 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस ने 135 सीटों पर जीत हासिल की थी. भाजपा और जद (एस) ने क्रमश: 66 और 19 सीटें जीती थीं.

Exit mobile version