Kabul Blast: काबुल मिलिट्री एयरपोर्ट में धमाका, कम से कम 10 की मौत और 8 घायल
अफगानिस्तान में आज एक बहुत बड़ा हादसा हो गया है. इस हादसे में करीबन 10 लोगों की मौत हो गयी है और 8 लोग घायल हो गए हैं. काबुल एयरपोर्ट पर यह धमाका रविवार की सुबह हुआ और इसकी जानकारी तालिबान के प्रवक्ता अब्दुल नफी टक्कुर ने दी.
Kabul Airport Blast: काबुल मिलिट्री एयरपोर्ट पर 1 जनवरी रविवार को एक धमाका हुआ है. इस ब्लास्ट में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी है और वहीं 8 लोग घायल भी हो गये हैं. खामा प्रेस ने तालिबान के इंटरनल मंत्रालय के प्रवक्ता का हवाला देते हुए इस बात की जानकारी दी. बता दें यह धमाका सुबह समय हुआ है.
विस्फोट में कई लोग मारे गये
अफगानिस्तान में काबुल के सैन्य हवाई अड्डे पर रविवार सुबह एक जांच चौकी के पास हुए बम विस्फोट में कई लोग मारे गये. एक तालिबानी अधिकारी ने यह जानकारी दी. नये साल पर हुए इस धमाके में कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है.
किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली
हमले की अभी किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है. हालांकि, ‘इस्लामिक स्टेट’ समूह ने 2021 में तालिबान के सत्ता पर काबिज होने के बाद से हमले बढ़ा दिये हैं. सैन्य हवाई अड्डा नागरिक हवाई अड्डे से लगभग 200 मीटर की दूरी पर है जबकि, यह गृह मंत्रालय के भी नजदीक है.
जांच के बाद मिलेगी अधिक जानकारी
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी टाकोर ने कहा कि विस्फोट में कई लोग मारे गए और घायल हुए हैं. हालांकि, उन्होंने हताहतों के बारे में कोई सटीक आंकड़ा या अधिक जानकारी साझा नहीं की. उन्होंने कहा कि जांच के बाद अधिक जानकारी साझा की जाएगी.
इससे पहले भी हुआ था धमाका
जानकारी के लिए बता दें इसी तरह का एक धमाका इससे पहले बुधवार को यहां के तालुकान शहर में हुआ था, इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी. तालिबान के सिक्योरिटी कमांडर अब्दुल मुबीन सैफी ने अपने बयान में यह भी कहा था कि यहां एक कर्मचारी की मेज के नीचे बम भी लगाया गया था. (भाषा इनपुट के साथ)