नयी दिल्ली : पाकिस्तान के रावलपिंडी शहर के गंज मंडी पुलिस स्टेशन के पास रविवार को जोरदार धमाका हुआ है. इस विस्फोट में करीब 14 लोग घायल हो गये हैं. हालांकि, पाकिस्तानी अखबार के मुताबिक 25 लोग घायल हुए हैं.
BREAKING: Initial reports suggest that it was a hand grenade attack, but City Police Officer (CPO) Rawalpindi Mohammad Ahsan Younas said it was too soon to ascertain the nature of the blast.https://t.co/C7IFFNLDWl
— Dawn.com (@dawn_com) December 13, 2020
पाकिस्तान के अखबार डॉन के मुताबिक, पाकिस्तान के रावलपिंडी में शहर के गंज पुलिस स्टेशन के पास रविवार को विस्फोट में 25 लोग घायल हो गये हैं. शुरुआत में हैंड ग्रेनेड से हमले की बात कही गयी थी. लेकि, रावलपिंडी के सिटी पुलिस अधिकारी (सीपीओ) मोहम्मद अहसान यूनुस ने कहा कि विस्फोट की प्रकृति का पता लगाया जा रहा है.
14 people have been injured in an explosion in Rawalpindi near the Ganj Mandi police station: Pakistani media
— ANI (@ANI) December 13, 2020
सीपीओ के मुताबिक, पिछले 10 दिनों में एक पुलिस स्टेशन के पास यह दूसरा धमाका है. उन्होंने बताया कि चार दिसंबर को पीर वधई पुलिस स्टेशन के पास उपकरण का उपयोग कर विस्फोट किया गया था. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी, जबकि सात अन्य लोग घायल हो गये थे.
सीपीओ यूनुस के मुताबिक, गंज मंडी पुलिस स्टेशन इलाके में स्थित फिल्टरेशन प्लांट में यह विस्फोट हुआ है. इलाके को बंद कर दिया गया है. साथ ही आतंकवाद निरोधक विभाग और फोरेंसिक विशेषज्ञों के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऐसी ही एक घटना 12 जून को दर्ज की गयी थी. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी, जबकि उसके आसपास हुए विस्फोट में 12 लोग घायल हो गये थे.
वहीं, बचाव अधिकारियों ने बताया कि 22 पीड़ितों को जिला मुख्यालय अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है. जबकि, तीन लोगों को घटनास्थल के पास ही प्राथमिक उपचार दिया गया है.