22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान के रावलपिंडी में विस्फोट, 25 लोग घायल : पाक मीडिया

Explosion in Pakistan's Rawalpindi, 25 people injured: Pak media : नयी दिल्ली : पाकिस्तान के रावलपिंडी शहर के गंज मंडी पुलिस स्टेशन के पास रविवार को जोरदार धमाका हुआ है. इस विस्फोट में करीब 14 लोग घायल हो गये हैं. हालांकि, पाकिस्तानी अखबार के मुताबिक 25 लोग घायल हुए हैं.

नयी दिल्ली : पाकिस्तान के रावलपिंडी शहर के गंज मंडी पुलिस स्टेशन के पास रविवार को जोरदार धमाका हुआ है. इस विस्फोट में करीब 14 लोग घायल हो गये हैं. हालांकि, पाकिस्तानी अखबार के मुताबिक 25 लोग घायल हुए हैं.

पाकिस्तान के अखबार डॉन के मुताबिक, पाकिस्तान के रावलपिंडी में शहर के गंज पुलिस स्टेशन के पास रविवार को विस्फोट में 25 लोग घायल हो गये हैं. शुरुआत में हैंड ग्रेनेड से हमले की बात कही गयी थी. लेकि, रावलपिंडी के सिटी पुलिस अधिकारी (सीपीओ) मोहम्मद अहसान यूनुस ने कहा कि विस्फोट की प्रकृति का पता लगाया जा रहा है.

सीपीओ के मुताबिक, पिछले 10 दिनों में एक पुलिस स्टेशन के पास यह दूसरा धमाका है. उन्होंने बताया कि चार दिसंबर को पीर वधई पुलिस स्टेशन के पास उपकरण का उपयोग कर विस्फोट किया गया था. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी, जबकि सात अन्य लोग घायल हो गये थे.

Undefined
पाकिस्तान के रावलपिंडी में विस्फोट, 25 लोग घायल : पाक मीडिया 2

सीपीओ यूनुस के मुताबिक, गंज मंडी पुलिस स्टेशन इलाके में स्थित फिल्टरेशन प्लांट में यह विस्फोट हुआ है. इलाके को बंद कर दिया गया है. साथ ही आतंकवाद निरोधक विभाग और फोरेंसिक विशेषज्ञों के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऐसी ही एक घटना 12 जून को दर्ज की गयी थी. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी, जबकि उसके आसपास हुए विस्फोट में 12 लोग घायल हो गये थे.

वहीं, बचाव अधिकारियों ने बताया कि 22 पीड़ितों को जिला मुख्यालय अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है. जबकि, तीन लोगों को घटनास्थल के पास ही प्राथमिक उपचार दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें