Loading election data...

दिल्ली के रोहिणी में CRPF स्कूल के पास धमाका, इलाके में मची अफरा-तफरी

Delhi: रोहिणी के डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि धमाके के कारणों का पता लगाने के लिए विशेषज्ञों को बुलाया गया है.

By Aman Kumar Pandey | October 20, 2024 3:22 PM
an image

Delhi: दिल्ली के रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में अचानक धमाके की आवाज सुनाई दी, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. यह धमाका केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के स्कूल के पास दीवार के समीप हुआ. धमाके के बाद घटनास्थल पर धुएं का बड़ा गुबार उठता देखा गया, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई.

रोहिणी के डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि धमाके के कारणों का पता लगाने के लिए विशेषज्ञों को बुलाया गया है. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह धमाका किस प्रकार का था या इसका स्रोत क्या था. डीसीपी ने कहा कि विशेषज्ञ टीम के आने के बाद ही स्थिति के बारे में पूरी जानकारी मिल सकेगी.

फॉरेंसिक जांच शुरू दिल्ली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम को घटनास्थल पर बुलाया है. टीम द्वारा विस्तृत जांच के बाद यह स्पष्ट किया जाएगा कि धमाका किस वजह से हुआ और यह कोई हमला था या किसी अन्य कारण से हुआ हादसा.

आसपास के घरों और गाड़ियों के टूटे शीशे

दिल्ली पुलिस ने धमाके की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम को बुलाया है, जो घटना के कारणों की जांच करेगी. यह अभी स्पष्ट नहीं है कि धमाका किसी हमले का नतीजा था या फिर कोई दुर्घटना. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल भी जांच में सहयोग कर रही है और घटनास्थल पर पहुंच गई है. सूत्रों का कहना है कि धमाके से आसपास खड़ी गाड़ियों और कुछ घरों के शीशे टूट गए हैं.

सिलेंडर ब्लास्ट की आशंका

CRPF स्कूल के पास कई दुकानें हैं, जिसके चलते कयास लगाए जा रहे हैं कि धमाका सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से हो सकता है. हालांकि, अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लगने की आशंका के मद्देनजर फायर ब्रिगेड की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. फिलहाल इलाके को घेरकर विस्तृत जांच जारी है.

Exit mobile version