Covid19 Update Today: विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण कोरोना से संक्रमित हो गये हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से संक्रमित 34 लोगों की मौत हो गयी. राष्ट्रीय राजधानी में इस दौरान 4,291 नये कोरोना संक्रमित मिले, जबकि 9,397 कोविड से संक्रमित लोग स्वस्थ हुए. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से भी कम 9.56 फीसदी रह गयी है. यहां एक्टिव केस की संख्या 33,175 है.
विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर (Dr S Jaishankar tested COVID19 positive) ने गुरुवार को ट्वीट करके कहा कि वह कोरोना से संक्रमित हो गये हैं. उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. साथ ही उन सभी लोगों से कोरोना टेस्ट कराने के लिए कहा है, जो हाल के दिनों में उनके संपर्क में आये थे. महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम अशोक चव्हाण भी कोविड19 की चपेट में (Ashok Chavan tested covid19 positive) आ गये हैं. श्री चव्हाण भी आइसोलेशन में चले गये हैं.
केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में आज कोविड19 से 7 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 4,959 लोग संक्रमित पाये गये. यहां कोरोना के 46,657 एक्टिव केस हैं. वहीं, आंध्रप्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान 13,374 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये. एक्टिव केस की कुल संख्या बढ़कर 1,09,493 हो गयी है. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में 27 जनवरी 2022 को कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन के 185 नये मामले आये. इस तरह कर्नाटक में ओमिक्रॉन से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,115 हो गयी है.
Also Read: इस देश में कोरोना वैक्सीन की चौथी खुराक देने की सिफारिश, शोध में गिनाये फायदे
उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 27 जनवरी को देश में कोविड19 के एक्टिव केस की संख्या 22,02,472 रही. पिछले एक सप्ताह के दौरान पॉजिटिविटी रेट 17.75 फीसदी रही. देश के 11 राज्यों में 50,000 से अधिक कोविड के केस हैं. देश के तीन राज्य ऐसे हैं, जहां कोविड19 के 3 लाख से अधिक मामले हैं. इन राज्यों के नाम महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले साल 7 मई को देश में सबसे ज्यादा कोरोना के केस दर्ज किये गये थे. 7 मई 2021 को 4,14,188 नये मामले आये थे और 3,679 लोगों की कोविड संक्रमण से मौत हो गयी थी. उस वक्त देश की सिर्फ 3 फीसदी आबादी को वैक्सीन के दोनों डोज लगे थे. 21 जनवरी 2022 को कोविड के 3,47,254 नये मामले मिले और इस दिन कोरोना संक्रमण से 435 लोगों की मौत हुई.
श्री अग्रवाल ने बताया कि इस वक्त देश की 75 फीसदी आबादी को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह पॉजिटिविटी रेट 17.75 फीसदी रही. इस वक्त देश के 11 राज्यों में 50 हजार से अधिक कोविड के एक्टिव केस हैं, 14 ऐसे राज्य हैं, जहां 10,000 से 50,000 एक्टिव केस हैं. 11 राज्य ऐसे हैं, जहां 10 हजार से कम कोरोना के मामले हैं.
Also Read: Corona Vaccine : भारत में तैयार हो रहे छह कोरोना वैक्सीन, नीति आयोग ने बताया लेटेस्ट अपडेट
वैक्सीनेशन के आंकड़ों के बारे में लव अग्रवाल ने बताया कि देश की 95 फीसदी वयस्क आबादी को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लग चुकी है. 74 फीसदी लोगों ने दोनों डोज ले लिये हैं. वहीं, 97.3 लाख लोगों ने प्रिकॉशन डोज भी ले लिये हैं. उन्होंने बताया कि 16 राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों में तो 15 से 18 साल के बीच की आयु के बच्चों ने राष्ट्रीय औसत से अधिक ने वैक्सीन लगवा लिये हैं.
Posted By: Mithilesh Jha
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.