22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना वायरस को लेकर नेत्र विशेषज्ञ की सलाह लेंस का नहीं चश्मे का करें इस्तेमाल

कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार के बीच विख्यात नेत्र विशेषज्ञ के भुजंग शेट्टी ने सलाह दी है कि जो लोग आंखों में लेंस लगाते हैं वे एहतियातन चश्मे का इस्तेमाल शुरू करें .

बेंगलुरू : कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार के बीच विख्यात नेत्र विशेषज्ञ के भुजंग शेट्टी ने सलाह दी है कि जो लोग आंखों में लेंस लगाते हैं वे एहतियातन चश्मे का इस्तेमाल शुरू करें .

इसे भी पढ़ें – अस्पताल में भर्ती ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन फिल्में देखकर और पहेलियां सुलझाकर गुजार रहे हैं वक्त

नारायण नेत्रालय के चेयरमैन शेट्टी ने कहा कि घातक कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए एहतियात के तौर पर चेहरे पर मास्क लगाना आवश्यक है, लेकिन बहुत से लोगों को अब यह पता नहीं है कि कोरोना वायरस आंखों के रास्ते हमारे शरीर में प्रवेश कर सकता है . आंखों पर ग्लास अथवा ऐनक लगाने से इसे प्रसार को कम किया जा सकता है .

उनके अनुसार, यद्यपि इस बात की प्रबल संभाावना है कि लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण मुंह और नाक के माध्यम से होता है, लेकिन इस संक्रमण के आंखों के माध्यम से भी होने की संभावना है . शेट्टी ने कहा, एक दिन में इंसान आदतन जाने अनजाने हर घंटे करीब 20 बार चेहरे और आंखों को छूता है . कांटेक्ट लेंस का इस्तेमाल करने वाले अपनी आंखों को और चेहरे को निर्बाध रूप से छूते हैं जिससे उनमें संक्रमण का खतरा अधिक हो सकता है .

इसलिए यह परामर्श है कि स्थिति सामान्य होने तक आंखों में ग्लास अथवा ऐनक का इस्तेमाल करना ​चाहिए . उन्होंने कहा कि मास्क की तरह चश्मा पहनना आपको कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाएगा . घर से बाहर निकलते समये हमें अतिरिक्त चौकस रहते हुए एहतियात के तौर पर सनग्लास भी पहनना चाहिये .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें