क्या भारत में बंद हो जाएगा फेसबुक? कर्नाटक हाईकोर्ट ने मेटा को दी ऐसी चेतावनी

याचिका दायर करने वाली महिला ने बताया उनके पति शैलेश कुमार पिछले 25 साल से सऊदी अरब की एक कंपनी में काम कर रहे थे. उसके पति ने 2019 में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन (एनआरसी) के समर्थन में फेसबुक पर एक पोस्ट डाला था.

By ArbindKumar Mishra | June 15, 2023 4:56 PM
an image

क्या भारत में फेसबुक पर बैन लग जाएगा? इस समय इसपर तेजी से चर्चा होने लगी है. दरअसल कर्नाटक हाई कोर्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (मेटा प्लेटफॉर्म) को चेतावनी दी है कि अगर वह स्थानीय कानून एजेंसियों के साथ मिलकर काम नहीं करता तो उसपर बैन लगा दिया जाएगा.

याचिका में महिला ने फेसबुक पर लगाया गंभीर आरोप

कविता नाम की एक महिला ने हाई कोर्ट में मामला दर्ज करायी है, जिसपर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी की. महिला ने याचिका दायर कर साऊदी अरब में फंसे अपने पति के लिए न्याय की मांग की है. जिसमें उसने आरोप लगाया है कि इस मामले में फेसबुक जांच में सहयोग नहीं कर रहा है.

क्या है मामला

दरअसल याचिका दायर करने वाली महिला ने बताया उनके पति शैलेश कुमार पिछले 25 साल से सऊदी अरब की एक कंपनी में काम कर रहे थे. उसके पति ने 2019 में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन (एनआरसी) के समर्थन में फेसबुक पर एक पोस्ट डाला था. महिला ने बताया पिछले दिनों कुछ लोगों ने उनके पति के नाम पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर सऊदी अरब के शासक और इस्लाम के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डाल दिये. मामला सामने आने के बाद पत्नी, जो मंगलुरु में रहती है, उसने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करायी. इस बीच उनके पति शैलेश को साऊदी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और जेल में डाल दिया.

Also Read: Meta Verified: क्या है मेटा वेरीफाइड? फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक के कितने पैसे लगेंगे?

Exit mobile version