Fact Check: पंकज त्रिपाठी ने भाजपा को वोट नहीं देने की अपील की? क्या है वायरल दावे का सच?

Fact Check: बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी एक वीडियो में भाजपा को वोट नहीं देने की अपील करते दिख रहे हैं. वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो का सच क्या है?

By Mithilesh Jha | December 11, 2024 11:10 AM

Fact Checky By LogicallyFacts, Published by प्रभात ‍खबर (prabhatkhabar.com)

Fact Check| Do Not Vote BJP| Pankaj Tripathi| बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. करीब 30 सेकेंड के इस वीडियो में वह मूंगफली बेचने वाले के किरदार में दिख रहे हैं. बीजेपी को वोट नहीं देने की अपील करते दिख रहे हैं. इस वीडियो को आम आदमी पार्टी (AAP) की अलग-अलग इकाईयों के सोशल मीडिया हैंडल से ‘भाजपा वालों से कह दो- मैं मूर्ख नहीं हूं’ कैप्शन के साथ शेयर किया गया.

पीटीआई, लॉजिकली फैक्ट्स, फैक्टली, बूम, तेलुगु पोस्ट, द क्विंट, इंडिया टुडे और विश्वास न्यूज जैसी संस्थाओं ने इसका फैक्ट चेक किया. सभी फैक्ट चेक में वायरल वीडियो एडिटेड निकला. मूल वीडियो ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए ‘नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया’ (NPCI) के ‘मैं मूर्ख नहीं हूं’ अभियान का हिस्सा है. इसमें पंकज त्रिपाठी आम लोगों को ऑनलाइन फ्रॉड के प्रति जागरूक कर रहे हैं. यूजर्स, वीडियो और अभिनेता की आवाज से छेड़छाड़ करके इसे गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.

5 दिसंबर को आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश ने शेयर किया वीडियो

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर ‘आम आदमी पार्टी – उत्तर प्रदेश’ के आधिकारिक अकाउंट से 5 दिसंबर को एक वीडियो शेयर किया गया. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘बीजेपी वालों को कहें – मैं मूर्ख नहीं हूं.’ पोस्ट का लिंक, आर्काइव लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें.

Fact check: पंकज त्रिपाठी ने भाजपा को वोट नहीं देने की अपील की? क्या है वायरल दावे का सच? 4

आम आदमी पार्टी – उत्तर प्रदेश के बाद इसी पार्टी की अलग-अलग इकाइयों के सोशल मीडिया हैंडल से भी इस वायरल वीडियो को शेयर किया जाने लगा. दिल्ली और पंजाब में सत्तारूढ़ पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किए जा रहे वीडियो को अन्य यूजर्स ने भी शेयर करना शुरू कर दिया, क्योंकि उन्होंने इसे सच मान लिया. वीडियो को यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखें.

ऐसे की गई पड़ताल

सोशल मीडिया में वायरल इस दावे की पुष्टि के लिए फैक्ट चेक करने वाले एक्सपर्ट्स ने वीडियो को ध्यान से सुना. इसमें पंकज त्रिपाठी कथित तौर पर कहते हैं, ‘हम मूंगफली बेचते हैं, अपना अक्ल नहीं. ये मैसेज देखिए, भाजपा वालों ने भेजा है, कह रहे हैं कि हमें वोट दो, हम विकास करेंगे. अरे… हमें मालूम नहीं है क्या? इधर हम इसे वोट करेंगे और उधर सरकारी पैसा गायब. मूंगफली वाला हूं… मूर्ख नहीं हूं. याद रहे अगर भाजपा के लोग कोई लालच दें, तो कहो- मैं मूर्ख नहीं हूं.’

वीडियो को ध्यान से सुनने के बाद एक्सपर्ट ने नोटिस किया कि शुरुआती 10 सेकेंड के बाद पंकज त्रिपाठी की आवाज में अचानक बदलाव आ जाता है. कुछ जगहों पर लिपसिंक भी मिसमैच लगता है. यहीं फैक्ट चेक एक्सपर्ट को वीडियो की प्रामाणिकता पर संदेह हुआ. जांच को आगे बढ़ाते हुए एक्सपर्ट ने वीडियो के ‘की-फ्रेम्स’ को रिवर्स सर्च किया, तो मूल वीडियो ‘UPI NPCI’ के ऑफिशियल ‘एक्स’ अकाउंट पर मिला. UPI ने 23 सितंबर 2024 को पंकज त्रिपाठी के इस वीडियो को #MainMoorkhNahiHoon हैशटैग के साथ शेयर किया था. इसे यूपीआई चलेगा चैनल ने यूट्यूब पर भी अपलोड किया था. शीर्षक था- ‘मूंगफलीवाला| फर्जी लॉटरी लिंक | UPI सुरक्षा जागरूकता’. यह वीडियो यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) स्कैम्स के बारे में जनजागरूकता अभियान का हिस्सा था.

Also Read : Security Threat: मुख्यमंत्री, मंत्रियों और विधायकों को उग्रवादियों से खतरा, एसबी ने जारी किया अलर्ट

इस वायरल वीडियो में 0:09 पर त्रिपाठी अपने मोबाइल स्क्रीन पर ‘बीजेपी को वोट दें’ संदेश दिखाते हैं, लेकिन यह टेक्स्ट एडिटिंग की मदद से अलग से जोड़ा गया है. असल वीडियो में, स्क्रीन पर सफेद बैकग्राउंड और काले रंग का टेक्स्ट दिखाई देता है, जिस पर ‘विनर’ लिखा है. मूल वीडियो में पंकज त्रिपाठी कहते हैं, ‘हम मूंगफली बेचते हैं, अपना अक्ल नहीं. ये मैसेज देखिए, कहते हैं कि लॉटरी लगी है, लिंक क्लिक करके UPI पिन डालो, पैसा मिलेगा. अरे… हमको मालूम नहीं है क्या? इधर UPI पिन डाला, उधर पैसा.. पैसा गायब. मूंगफली वाला हूं, मूर्ख नहीं हूं. याद रहे, यूपीआई कहता है, अगर कोई लालच दे तो कहो, ‘मैं मूर्ख नहीं हूं.’ 34 सेकेंड के मूल वीडियो को यहां क्लिक करके देखें.

फैक्ट चेक करने वाले ने वायरल वीडियो और मूल वीडियो की तुलना भी की, जिसमें साफ दिख रहा है कि मूल वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है. तुलना का स्क्रीनशॉट यहां देखें.

भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई ने भी ‘एक्स’ पर वायरल वीडियो को फर्जी बताय. पार्टी ने मूल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘केजरीवाल और उनके नेता फर्जी वीडियो बनाने में व्यस्त हैं. जो वीडियो जनता को जागरूक करने के लिए पंकज त्रिपाठी जैसे बड़े अभिनेता ने बनाया, उसमें भी फर्जीवाड़ा कर डाला.’ पोस्ट का लिंक यहां देखें.

डिजिटल भुगतान प्लेटफार्मों पर सुरक्षा जागरूकता को बढ़ाने के लिए ‘नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया’ (NPCI) ने अभिनेता पंकज त्रिपाठी को अपने ‘UPI Safety Ambassador’ बनाया है.

डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म पर सुरक्षा बढ़ाने और धोखाधड़ी को रोकने के लिए ‘नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने’ (एनपीसीआई) ने ‘मैं मूर्ख नहीं हूं’ जागरूकता अभियान शुरू किया है, जिसमें अभिनेता पंकज त्रिपाठी छह विज्ञापन फिल्मों की शृंखला में अभिनय करेंगे. ये विज्ञापन 11 अलग-अलग भारतीय भाषाओं में बनाए गए हैं. 6 नवंबर को जारी इस प्रेस रिलीज को यहां देखें.

Also Read : नारी शक्ति पुरस्कार विजेता रांची की डॉ भारती कश्यप कोलकाता में फंसी, एयरलाइन पर लगाए गंभीर आरोप

अब तक हुए तमाम फैक्ट चेक से यह साफ हो गया है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पंकज त्रिपाठी का यह वीडियो एडिटेड और फर्जी है. मूल वीडियो ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए ‘नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया’ के ‘मैं मूर्ख नहीं हूं’ अभियान का हिस्सा है, जिसमें पंकज त्रिपाठी आम लोगों को ऑनलाइन फ्रॉड के प्रति जागरूक कर रहे थे. यूजर ने वीडियो और अभिनेता की आवाज से छेड़छाड़ करके इसे गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो वायरल हो गया है.

(डिस्क्लेमर : इस खबर का फैक्ट चेक लॉजिकलीफैक्ट्स समेत कई संस्थाओं ने किया है. प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) ने शक्ति कलेक्टिव के साथ भागीदारी के तहत इस फैक्ट चेक को संशोधनों के साथ पुनर्प्रकाशित किया है.)

Also Read

अरविंद केजरीवाल ने झारखंड के कार्यक्रम में किया राहुल गांधी को नजरअंदाज, क्या है Viral Video का सच

Fact Check: झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन झामुमो में वापसी करने वाले हैं? Viral Video का क्या है सच

Fact Check: दिल्ली में ईवीएम हटाने की मांग पर हुए प्रदर्शन के पुराने Video को महाराष्ट्र का बताकर फैला रहे भ्रम

Fact Check: बांग्लादेश में मारे गए एडवोकेट को चिन्मय दास का वकील बताने वाला गलत दावा Viral

BJP की आलोचना करते बाबूलाल मरांडी के पुराने Video को झारखंड चुनाव में किया गया Viral

Next Article

Exit mobile version