नवरात्रि पर मोदी सरकार का बेरोजगारों को तोहफा, रोज कमा सकेंगे एक से दो हजार रुपये

सोशल मीडिया में फेक न्यूज (Fake News) की भरमार है, यही कारण है कि पीआईबी (PIB) को स्पष्टीकरण देते हुए फैक्ट चेक करना पड़ रहा है. इसी क्रम में पीआईबी ने एक फैक्टचेक जारी किया है. आइए जानें उस फेक न्यूज के बारे में जिसका फैक्टचेक किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2020 7:05 PM
an image

सोशल मीडिया फेक न्यूज की भरमार है, यही कारण है कि पीआईबी को स्पष्टीकरण देते हुए फैक्ट चेक करना पड़ रहा है. इसी क्रम में पीआईबी ने एक फैक्टचेक जारी किया है. आइए जानें उस फेक न्यूज के बारे में जिसका फैक्टचेक किया गया है.

व्हाट्‌एप पर एक न्यूज तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि देश में बढ़ती हुई बेरोजगारी को देखते हुए इस नवरात्रि के मौके पर सरकार बेरोजगारों को घर बैठे रोजगार उपलब्ध करायेगी. इस खबर में यह दावा किया गया है कि सरकार कि इस योजना से बेरोजगार प्रतिदिन के हिसाब से एक हजार या दो हजार रुपये कमा पायेंगे. खबर में एक लिंक भी दिया गया है, जिसपर क्लिक करके आवेदन करने को कहा जा रहा है.

नवरात्रि पर मोदी सरकार का बेरोजगारों को तोहफा, रोज कमा सकेंगे एक से दो हजार रुपये 2

इस खबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तसवीर लगी हुई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर बताया जा रहा है. इसे रोजगार योजना बताकर वायरल किया जा रहा है. पीआईबी ने इस खबर का फैक्ट किया है और बताया है कि सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है और यह खबर बिलकुल ही भ्रामक और गलत है. इसके सारे फैक्ट झूठे हैं और भ्रम फैलाने वाले हैं.

गौरतलब है कि देश में फेक न्यूज की भरमार होने के बाद पीआईबी ने अपना फैक्ट चेक अभियान शुरू किया है, जिसके जरिये यह बताया जाता है कि सरकार और उसकी योजना के बारे में कौन सी खबर लोगों को भ्रमित करने के इरादे से देश में फैलाई जा रही है.

Also Read: महाराष्ट्र सरकार ने नहीं खोले मंदिर और स्कूल, मेट्रो को अनुमति, 19 से यात्रियों के लिए चलेगी मेट्रो

Posted By : Rajneesh Anand

Exit mobile version