Fact Check : मोदी सरकार ने स्कूली किताबों पर लगाया टैक्स? जानिए दावे की सच्चाई

Fact Check : सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है जिसके जरिये दावा किया जा रहा है कि केंद्र की मोदी सरकार मोदी सरकार ने स्कूली किताबों पर टैक्स लगा दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2020 7:44 PM

Fact Check : फेसबुक, ट्विटर पर आये दिन हम रोज कोई न कोई मुद्दे को ट्रेंड करते हुए देखते हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है जिसके जरिये दावा किया जा रहा है कि केंद्र की मोदी सरकार मोदी सरकार ने स्कूली किताबों पर टैक्स लगा दिया है. फेसबुक और ट्विटर पर एक ग्राफिक शेयर किया जा रहा है, जिसपर लिखा है- ‘School की किताबों पर Tax लगाने वाला पहला देश बना भारत.’ फेसबुक, ट्विटर और वाट्सऐप समेत तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कई यह अफवाहें तेजी से फैल रही हैं. इस दावे की सच्चाई का पता पीआईबी ने लगाया है.

बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया पर दवा किया जा रहा है की मोदी सरकार ने स्कूली किताबों पर टैक्स लगा दिया है. कहा जा रहा है कि भारत स्कूली किताबों पर टैक्स लगाने वाला पहला देश बन गया है .जैसी ही स्कूली किताबों पर टैक्स लगाने की खबर फैलने लगीं तो सरकार ने उन्हें फर्जी करार देते हुए एक स्पष्टीकरण जारी किया है. वायरल हो रहे इस पोस्ट का पीआईबी फैक्ट चेक किया. पीआईबी ने पड़ताल में पाया कि वायरल हो रहा यह पोस्ट फर्जी है.

Also Read: Dean Jones : पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डीन जोंस का मुंबई में निधन, विराट-सचिन ने जताया शोक

भारत सरकार की तरफ से वायरल हो रहे इस पोस्ट का पीआईबी फैक्ट चेक किया. पीआईबी फैक्ट चेक के ट्विटर हैंडल से लिखा गया है- ‘दावा: सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा कि केंद्र सरकार ने स्कूली किताबों पर टैक्स लगा दिया है। PIB यह दावा फर्जी है. स्कूली टेक्स्ट बुक्स पर कोई टैक्स नहीं है. इससे पहले भी दावा किया जा रहा था कि कोरोना महामारी के चलते केंद्र सरकार स्कूल और कॉलेजों के सभी छात्रों को उनकी फीस भरने के लिए 11,000 रुपए प्रदान कर रही है. पीआईबी की टीम ने फेक्ट चेक में पाया कि केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है.

Next Article

Exit mobile version