Fact Check: शीत लहर का प्रकोप, घने कोहरे के कारण कई गाड़ियों में भीषण टक्कर, जानें वायरल वीडियो का सच

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में घने कोहरे के कारण हाईवे में कई गाड़ियां टकराते हुए दिख रही हैं. वीडियो में लोग इधर-उधर भागे नजर आ रहे हैं. गाड़ियों से बाहर निकलकर लोग अलर्ट कर रहे हैं, लेकिन विजिबिलिटी होने की वजह से गाड़ी एक के बाद एक टकरा रहे हैं.

By ArbindKumar Mishra | January 7, 2023 8:48 PM
an image

झारखंड, बिहार, यूपी समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में शीत लहर का प्रकोप जारी है. दिल्ली का पारा गिरकर 2.2 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया. हरियाणा और पंजाब में भी शीतलहर का प्रकोप जारी रहा तथा ज्यादातर स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रहा. कई राज्यों में कोहरा छाया रहा, तो विजिबिलिटी भी कम हो गयी. घने कोहरे के चलते रेल परिचालन और हवाई यात्रा प्रभावित हुए. इस बीच एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें घने कोहरे के कारण कई गाड़ियों को टकराते हुए देखा जा सकता है. वायरल वीडियो को हाल के दिनों का बताया जा रहा है. लेकिन हम इस वीडियो की सच्चाई आपको यहां बताने वाले हैं.

वायरल वीडियो में क्या है खास

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में घने कोहरे के कारण हाईवे में कई गाड़ियां टकराते हुए दिख रही हैं. वीडियो में लोग इधर-उधर भागे नजर आ रहे हैं. गाड़ियों से बाहर निकलकर लोग अलर्ट कर रहे हैं, लेकिन विजिबिलिटी होने की वजह से गाड़ी एक के बाद एक टकरा रहे हैं. गाड़ियों से बाहर निकलकर लोगों को भागते हुए भी देखा जा रहा है. अब इस वीडियो को सोशल मीडिया में शेयर कर लोगों को घने कोहरे में घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दे रहे हैं. वीडियो को कोई बिहार का बता रहा है, तो इसे उत्तर भारत में घने कोहरे की वजह से एक्सीडेंट का बता रहा है.

क्या है वायरल वीडियो का सच

घने कोहरे की वजह से गाड़ियों के टकराने का जो वीडियो सोशल मीडिया में शेयर की जा रही है, उसकी पड़ताल की गयी, तो पाया गया कि यह हाल के दिनों का वीडियो नहीं है. बल्कि यह आज से पांच से पहले का वीडियो है. पड़ताल में यह पाया गया कि वीडियो को एक यूट्यूब चैनल में 8 नवंबर 2017 को अपलोड किया गया था. जो आगरा-नोएडा यमुना एक्सप्रेस का है. उस समय घने कोहरे के कारण एक साथ 20 गाड़ियों के बीच टक्कर हुई थी.

Exit mobile version