Fact Check : कश्मीरी पंडितों ने हवाई जहाज में राहुल गांधी को घेरा? जानें वायरल वीडियो का सच
Fact Check : कांग्रेस नेता राहुल गांधी से सवाल करती कश्मीरी महिला का पांच साल पुराना वीडियो गलत दावे के साथ सोशल मीडया पर वायरल हो रहा है. जानें इसकी सच्चाई यहां
Fact Check : जम्मू कश्मीर में जारी विधानसभा चुनाव के बीच आंखों में आंसू लिए एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में वह एक विमान में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से बहस करती नजर आ रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है जिसपर लोग लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वीडियो के बारे में कुछ यूजर्स ने दावा किया है कि यह महिला कश्मीरी पंडित है जो राहुल गांधी को घेरकर उनसे सवाल पूछ रही है कि वह कश्मीर मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी का विरोध क्यों करते हैं?
पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क की जांच में यह दावा फर्जी निकला. पड़ताल में पता चला कि वायरल वीडियो 24 अगस्त 2019 का है. उस समय राहुल गांधी अन्य विपक्षी नेताओं के साथ श्रीनगर जाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन हंगामे के बाद प्रशासन ने सभी को वापस दिल्ली लौटा दिया था. इस दौरान विमान में एक कश्मीरी महिला ने राहुल गांधी से मुलाकात कर अनुच्छेद 370 की समाप्ति के बाद घाटी में कश्मीरी लोगों की हालत साझा की थी.
वायरल वीडियो को एक फेसबुक यूजर ने शेयर किया और लिखा कि विदेश में रह रहे कश्मीरी पंडितों ने हवाई जहाज में यात्रा के दौरान राहुल गांधी को घेर कर सवाल पूछे कि वो कश्मीर के मामलों पर मोदी का विरोध क्यों करते हैं? इसका कोई जवाब राहुल गांधी नहीं दे पाए. राष्ट्रीय मीडिया शायद ही यह न्यूज दिखा पाए. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 5 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है और यह संख्या लगातार बढ़ रही है.
Read Also : Haryana Elections 2024: एलपीजी सिलेंडर 500 रुपये में, महिलाओं के खाते में हर महीने 2000, राहुल गांधी का वादा
दावे की पुष्टि के लिए डेस्क ने संबंधित कीवर्ड के जरिए गूगल सर्च किया. यह वीडियो आउटलुक मैगजीन के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 25 अगस्त 2019 को अपलोडेड मिला. रिपोर्ट के मुताबिक, विमान में राहुल गांधी के पास एक कश्मीरी महिला आई और अनुच्छेद 370 हटने और लॉकडाउन के कारण उसके जीवन में आई कठिनाई के बारे में बताने लगी. एक अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, 2019 में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद राहुल गांधी और अन्य विपक्षी नेता श्रीनगर पहुंचे थे. श्रीनगर एयरपोर्ट से ही प्रशासन ने सभी नेताओं को वापस दिल्ली लौटा दिया था. इस दौरान विमान में एक कश्मीरी महिला उनके पास पहुंची और उन्हें अपनी आपबीती बताई.
आगे की जांच में पीटीआई फैक्ट चेक को पता चला कि अगस्त 2019 में प्रियंका गांधी और अन्य कांग्रेस नेताओं ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इस वीडियो को साझा किया था. इसलिए, जांच से यह स्पष्ट हो गया कि वायरल वीडियो पांच साल पुराना था और इसे हालिया घटना के रूप में गलत तरीके से साझा किया जा रहा था.
(इनपुट पीटीआई)