Fact Check: अजमेर शरीफ के सर्वेक्षण की मांग करने वाले याचिकाकर्ता के बेटे को कैंसर, सर्वेयर को हार्ट अटैक के दावे का सच जानें

Fact Check: अजमेर शरीफ दरगाह में संकट मोचन महादेव मंदिर का दावा करते हुए सर्वे कराने की मांग करने वाले के बेटे को कैंसर और सर्वेयर को हार्ट अटैक से संबंधित वायरल दावे का क्या है सच. यहां पढ़ें.

By Mithilesh Jha | December 13, 2024 9:47 PM
an image

Fact Check: राजस्थान के अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में संकट मोचन महादेव मंदिर होने का दावा करने वाली याचिका को अजमेर सिविल कोर्ट ने 27 नवंबर, 2024 को स्वीकार किया और इस संबंध में अल्पसंख्यक मंत्रालय, दरगाह कमेटी अजमेर और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को नोटिस जारी किया है. मामले में अगली सुनवाई 20 दिसंबर को होगी.

इस बीच, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दावा किया जा रहा है कि दरगाह के सर्वेक्षण के लिए याचिका दायर करने वाले विष्णु गुप्ता के बेटे को कैंसर हो गया है. वहीं, एक अन्य पोस्ट में यह दावा किया गया है कि अजमेर दरगाह का सर्वे करने वाले अधिकारी को दिल का दौरा पड़ा है. पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क ने इन दोनों दावों की पड़ताल की और पाया कि ये दोनों दावे पुरी तरह से फर्जी और मनगढ़ंत है.

दावा

फेसबुक यूजर ‘जावेद रफी विधायक’ ने लिखा, “ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह का सर्वे याचिका देने वाला का बेटा हुआ कैंसर से पीड़ित अल्लाह हिदायत दे शिफा दे और समझ दे.” पोस्ट का लिंक, आर्काइव लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें.

Fact check: अजमेर शरीफ के सर्वेक्षण की मांग करने वाले याचिकाकर्ता के बेटे को कैंसर, सर्वेयर को हार्ट अटैक के दावे का सच जानें 6

‘इंडिया मुस्लिम एकता’ नाम के फेसबुक यूजर ने 11 दिसंबर को एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “अजमेर दरगाह का सर्वे करने वाले अधिकारी को आया हार्ट अटैक” पोस्ट का लिंक, आर्काइव लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें.

Fact check: अजमेर शरीफ के सर्वेक्षण की मांग करने वाले याचिकाकर्ता के बेटे को कैंसर, सर्वेयर को हार्ट अटैक के दावे का सच जानें 7

पड़ताल

पुष्टि के लिए डेस्क ने संबंधित कीवर्ड की मदद से दावे से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स को ढूंढने की कोशिश की. यदि याचिकाकर्ता विष्णु शर्मा का बेटा कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से वाकई में पीड़ित होता तो यह खबर मीडिया में जरूर प्रकाशित होती, लेकिन डेस्क को ऐसी कोई विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली.

जांच के दौरान हमें विष्णु गुप्ता का ‘एक्स’ पोस्ट मिला, जिसमें उन्होंने वायरल दावे का खंडन करते हुए इसे फर्जी बताया. उन्होंने 11 दिसंबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “कुछ जिहादी आतंकवादी मानसिकता के लोग सोशल मीडिया पर खबर फैला रहे हैं कि अजमेर दरगाह पर केस करने वाले के बेटे को कैंसर हुआ! यह सभी खबर झूठी हैं और महादेव के आशीर्वाद से हमारा परिवार स्वस्थ्य जल्द हम सनातनी अजमेर संकट मोचन महादेव मंदिर में महादेव पर अभिषेक व पूजा पाठ करेंगे!” पोस्ट का लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें.

Fact check: अजमेर शरीफ के सर्वेक्षण की मांग करने वाले याचिकाकर्ता के बेटे को कैंसर, सर्वेयर को हार्ट अटैक के दावे का सच जानें 8

चूंकि, एक अन्य पोस्ट में यह भी दावा किया गया है कि अजमेर दरगाह का सर्वेक्षण करने वाले अधिकारी को हार्ट अटैक आया है. इसलिए डेस्क ने संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल पर इस बारे में सर्च किया. हमें न तो अजमेर दरगाह में हालिया सर्वेक्षण से जुड़ी कोई विश्वसनीय रिपोर्ट मिली और न ही किसी अधिकारी को हार्ट अटैक आने से जुड़ी खबरें.

ईटीवी भारत की वेबसाइट पर 9 दिसंबर 2024 को प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया कि सोशल मीडिया पर अजमेर शरीफ को लेकर सिर्फ अफवाह और भ्रम फैलाया जा रहा है. ईटीवी से बातचीत में अंजुमन कमेटी के सचिव सरवर चिश्ती ने कहा कि ऐसा संभव नहीं है कि यहां सर्वेक्षण की अनुमति दी जाए और मीडिया को पता न हो और भारत में इस बारे में कोई चर्चा न हो. ख्वाजा गरीब नवाज में करोड़ों लोगों की आस्था है. सोशल मीडिया पर अजमेर शरीफ को लेकर सिर्फ अफवाह और भ्रम फैलाया जा रहा है. आप उर्स के दौरान दरगाह पर आएं, यहां अमन-चैन के साथ सभी का स्वागत है.

उन्होंने आगे कहा, ‘उर्स से पहले ढाई दिन का झोपड़ा, दरगाह परिसर में सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियां जांच करती हैं. अशांति जैसा यहां कुछ नहीं हुआ है. 2 जनवरी से अजमेर में 813वां उर्स शुरू होने जा रहा है. इस बार भी उसी शान-ओ-शौकत से उर्स मनाया जाएगा जैसे हमेशा से मनाया जाता है. यह सिर्फ भ्रम फैलाया जा रहा है कि ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में सर्वे किया जा रहा है.’ पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें.

Fact check: अजमेर शरीफ के सर्वेक्षण की मांग करने वाले याचिकाकर्ता के बेटे को कैंसर, सर्वेयर को हार्ट अटैक के दावे का सच जानें 9

पुष्टि के लिए डेस्क ने अंजुमन कमेटी के सचिव सरवर चिश्ती से संपर्क किया. उन्होंने पीटीआई को बताया कि अजमेर दरगाह में हाल फिलहाल में ऐसा कोई सर्वेक्षण नहीं किया गया है. चिश्ती ने कहा कि अजमेर दरगाह में आखिरी सर्वेक्षण 1949 में किया गया था और वह केवल प्रशासनिक उद्देश्यों के लिए था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजमेर सिविल कोर्ट ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में संकट मोचन महादेव मंदिर होने का दावा करने वाली याचिका पर 27 नवंबर को सुनवाई करते हुए अल्पसंख्यक मंत्रालय, दरगाह कमेटी अजमेर और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को नोटिस जारी किया गया है. यह याचिका हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता द्वारा दायर की गई है. इस मामले में अगली सुनवाई 20 दिसंबर को होगी. इससे जुड़ी रिपोर्ट यहां, यहां और यहां पढ़ें.

Fact check: अजमेर शरीफ के सर्वेक्षण की मांग करने वाले याचिकाकर्ता के बेटे को कैंसर, सर्वेयर को हार्ट अटैक के दावे का सच जानें 10

जांच के अंत में डेस्क ने दरगाह थाने के पुलिस निरीक्षक नरेन्द्र जाखड़ से संपर्क किया. उन्होंने डेस्क को बताया कि अजमेर दरगाह में कोई सर्वेक्षण नहीं हुआ है और न ही किसी अधिकारी को हार्ट अटैक आया है. इस मामले को लेकर कोर्ट में अगली सुनवाई 20 दिसंबर को होगी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा दावा गलत है.

हमारी अब तक की जांच से यह साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन दावों में कोई सच्चाई नहीं है. यूजर्स मनगढ़ंत और फर्जी दावे सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.

दावा

सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के सर्वेक्षण के लिए याचिका दायर करने वाले व्यक्ति के बेटे को कैंसर हो गया है, तथा सर्वेक्षण करने वाले अधिकारी को दिल का दौरा पड़ा है.

तथ्य

पीटीआई फैक्ट चेक की जांच में दोनों दावे फर्जी साबित हुए.

निष्कर्ष

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन दावों में कोई सच्चाई नहीं है. यूजर्स मनगढ़ंत और फर्जी दावे सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.

Also Read

(डिस्क्लेमर : इस खबर का फैक्ट चेक पीटीआई ने किया है. प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) ने शक्ति कलेक्टिव के साथ भागीदारी के तहत इस फैक्ट चेक को पुनर्प्रकाशित किया है.)

Exit mobile version