Fact Check by Vishvas न्यूज, Published by प्रभात खबर (prabhatkhabar.com)
Fact Check|PM Narendra Modi Rally|सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक क्लिप काफी वायरल हो रही है. इसमें पीएम मोदी को कथित रूप से खाली मैदान की ओर हाथ हिलाते हुए देखा जा सकता है. इस क्लिप को वायरल करते हुए दावा किया जा रहा है कि मैदान में जनता नहीं है, फिर भी पीएम मोदी हाथ हिला रहे हैं.
विश्वास न्यूज ने वायरल क्लिप की जांच की. पता चला कि इसके साथ छेड़छाड़ करके इसमें से भीड़ को हटा दिया है. जबकि असली वीडियो में भीड़ को साफ देखा जा सकता है. जांच में पता चला कि पश्चिम बंगाल से जुड़े इस वीडियो को एडिट करके पीएम मोदी के खिलाफ इस्तेमाल किया जा रहा है. जांच में वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई.
क्या हो रहा है वायरल
इंस्टाग्राम हैंडल ने jagdishdhakadpatel ने 5 दिसंबर को एक वीडियो क्लिप को पोस्ट करते हुए लिखा कि पब्लिक किधर है. हालांकि, यह पोस्ट अब इंस्टाग्राम पर उपलब्ध नहीं है.
इस क्लिप में पीएम मोदी को खाली मैदान में हाथ हिलाते हुए दिखाया गया है. वायरल पोस्ट को दूसरे यूजर्स भी समान दावे के साथ वायरल कर रहे हैं. पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है.
Also Read
BJP की आलोचना करते बाबूलाल मरांडी के पुराने Video को झारखंड चुनाव में किया गया Viral
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने वायरल क्लिप के बारे में ज्यादा जानकारी जुटाने के लिए सबसे पहले इसे स्कैन किया. इस क्लिप में एक फिल्मी सॉन्ग को जोड़कर पीएम मोदी का मजाक उड़ाया गया है. विश्वास न्यूज ने क्लिप के कई कीफ्रेम्स निकाले. फिर इन्हें गूगल लेंस टूल के जरिए सर्च किया. असली वीडियो हमें बीजेपी के एक्स हैंडल के अलावा कई यूट्यूब चैनलों पर भी मिले. बीजेपी के एक्स हैंडल पर इस वीडियो को एक अप्रैल 2021 को पोस्ट करते हुए बंगाल के जयनगर का बताया गया. ऑरिजिनल वीडियो को नीचे देखा जा सकता है.
Scenes from PM @narendramodi's rally in Jaynagar have the unmissable message of Ashol Poriborton in Bengal.#EbarSonarBanglaEbarBJP pic.twitter.com/ArqLqTcIwM
— BJP (@BJP4India) April 1, 2021
सर्च के दौरान हमें बीजेपी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक अप्रैल 2021 को लाइव किया गया वीडियो मिला. इसमें पीएम मोदी को बंगाल के जयनगर में रैली को संबोधित करते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो में भी पीएम मोदी ने वैसे ही कपड़े और दुपट्टा पहना हुआ है, जैसा कि वायरल क्लिप में. इससे स्पष्ट हो गया कि पीएम मोदी की तीन साल पहले हुए रैली से जुड़े वीडियो के साथ छेड़छाड़ करके अब फिर से झूठ फैलाया जा रहा है.
निष्कर्ष : पड़ताल में वायरल क्लिप फर्जी साबित हुई. असली वीडियो में साफ दिख रहा है कि पीएम मोदी मैदान के दूसरी ओर खड़ी भीड़ का हाथ हिलाकर अभिवादन कर रहे थे. 3 साल पुराने वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है.
(डिस्क्लेमर : इस खबर का फैक्ट चेक विश्वास न्यूज ने किया है. प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) ने शक्ति कलेक्टिव के साथ भागीदारी के तहत इस फैक्ट चेक को एडीट करके पुनर्प्रकाशित किया है.)
Also Read
Fact Check: जया किशोरी बनना चाहतीं थीं बॉलीवुड ऐक्ट्रेस? केआरके का दावा कितना सही, जानें
Fact Check: प्रियंका गांधी वाड्रा की जीत के लिए केरल में गोवंश की बलि, दावे में कितना है दम?
Fact Check: पंकज त्रिपाठी ने भाजपा को वोट नहीं देने की अपील की? क्या है वायरल दावे का सच?
BJP की आलोचना करते बाबूलाल मरांडी के पुराने Video को झारखंड चुनाव में किया गया Viral
अरविंद केजरीवाल ने झारखंड के कार्यक्रम में किया राहुल गांधी को नजरअंदाज, क्या है Viral Video का सच