Fact Check: बिहार के पूर्णिया का Video बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या का बताकर किया शेयर
Fact Check: बिहार के पूर्णिया जिले के एक पुराने वीडियो को बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या का बताकर सोशल मीडिया में शेयर किया जा रहा है. दावा गलत है.
Fact Check by LogicallyFacts, Published By प्रभात खबर (prabhatkhabar.com)
(ट्रिगर वार्निंग : इस रिपोर्ट में आत्महत्या का जिक्र और विचलित करने वाले दृश्यों का विवरण शामिल हैं, जो कुछ पाठकों को परेशान कर सकते हैं. कृपया अपने विवेक का इस्तेमाल करें.)
दावा क्या है?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला और तीन बच्चों के शव नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि बांग्लादेश के गिरिपुर और मैमनसिंह में स्थानीय जमात के लोगों ने हिंदू परिवारों पर हमला किया और महिलाओं और बच्चों का बलात्कार कर उनकी हत्या कर दी.
यह वीडियो ऐसे समय में सामने आया है जब भारत में सोशल मीडिया पर लगातार बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा की खबरें चर्चा में हैं.
‘एक्स’ पर एक यूजर ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया, ‘बांग्लादेश के गिरिपुर, मैमनसिंह में जिहादियों ने हिंदू इलाकों में घर-घर हमला किया और कुछ घरों में हिंदू महिलाओं के बच्चों के साथ बलात्कार किया और उनकी हत्या कर दी.’ यह वीडियो फेसबुक पर भी इसी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
(वीडियो में विचलित करने वाले दृश्य होने के कारण हम पोस्ट के आर्काइव्ड वर्जन को शामिल नहीं कर रहे हैं.)
हालांकि, हमारी जांच में सामने आया कि वायरल हो रहा वीडियो बिहार के पूर्णिया जिले के किलपाड़ा गांव की घटना का है, जहां एक महिला ने नवंबर 2024 में अपने तीन बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली थी.
सच्चाई कैसे पता चली?
वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स की रिवर्स इमेज सर्च करने पर, हमें सिटी हलचल न्यूज और बीसी 24 न्यूज के यूट्यूब चैनल पर नवंबर 7, 2024 को अपलोड किए गए वीडियो में ऐसे ही मिलते-जुलते दृश्य मिले.
इन दोनों वीडियो में बताया गया था कि बिहार के पूर्णिया जिले के मुगरा पियाजी पंचायत के किलपाड़ा गांव में एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली. वीडियो में मृतका के पति, रवि शर्मा, से भी बातचीत की गई थी.
इस जानकारी के आधार पर, हमने गूगल पर खोजबीन की और हमें इस घटना से जुड़ी कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं. नवंबर 6 को प्रकाशित जागरण की रिपोर्ट में बताया गया कि पूर्णिया जिले के रौटा थाना क्षेत्र के किलपाड़ा गांव में 26 वर्षीय एक महिला ने पहले अपनी एक बेटी और दो बेटों को के साथ आत्महत्या कर ली. चारों की मौत तुरंत हो गई.
टीवी9 पर प्रकाशित रिपोर्ट में रवि शर्मा के हवाले से कहा गया है कि वह एक स्थानीय मंदिर में बैठक करके लौटे, तो उन्होंने पत्नी और बच्चों को मृत पाया. दैनिक भास्कर, नवभारत टाइम्स, और न्यूज18 हिंदी सहित कई अन्य न्यूज रिपोर्ट्स में इस घटना को कवर किया गया है.
हमने टीवी9 के रिपोर्टर मोहित पंडित और दैनिक भास्कर के रिपोर्टर आकाश कुमार से संपर्क किया और उनके साथ वायरल वीडियो शेयर किया. उन्होंने पुष्टि की कि यह वीडियो पूर्णिया के किलपाड़ा गांव में हुई उसी घटना का है.
लॉजिकली फैक्ट्स से बातचीत में रौटा थाना के थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन ने कहा, ‘यह एक आत्महत्या की घटना थी.’ इसके अलावा, मुगरा पियाजी पंचायत के एक स्थानीय व्यक्ति ने भी इस पुष्टि की कि यह वीडियो उसी घटना का है.
निर्णय
हमारी अब तक की जांच से साफ हो जाता है कि बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या का दावा करते हुए शेयर किया गया वीडियो असल में बिहार के पूर्णिया जिले का है.
Also Read
Fact Check: CAA के खिलाफ प्रदर्शन का पुराना Video हालिया संभल हिंसा से जोड़कर वायरल
Fact Check: बांग्लादेश में मंदिर पर हमला का बताकर पाकिस्तान के पुराने वीडियो को किया Viral
Fact Check: जया किशोरी बनना चाहतीं थीं बॉलीवुड ऐक्ट्रेस? केआरके का दावा कितना सही, जानें
Fact Check: प्रियंका गांधी वाड्रा की जीत के लिए केरल में गोवंश की बलि, दावे में कितना है दम?
Fact Check: पंकज त्रिपाठी ने भाजपा को वोट नहीं देने की अपील की? क्या है वायरल दावे का सच?
BJP की आलोचना करते बाबूलाल मरांडी के पुराने Video को झारखंड चुनाव में किया गया Viral
अरविंद केजरीवाल ने झारखंड के कार्यक्रम में किया राहुल गांधी को नजरअंदाज, क्या है Viral Video का सच
(डिस्क्लेमर : इस खबर का फैक्ट चेक लॉजिकली फैक्ट्स ने किया है. प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) ने शक्ति कलेक्टिव के साथ भागीदारी के तहत इस फैक्ट चेक को पुनर्प्रकाशित किया है.)