Fact Check: झंडा खरीदने पर ही मिलेगा राशन ? जानें वायरल मैसेज का क्या है सच
झंडा नहीं खरीदने पर राशन नहीं मिलने का मैसेज जैसे ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. पीआईबी की फैक्ट चेक टीम ने इसकी पड़ताल शुरू कर दी. टीम ने पाया कि वायरल मैसेज में जो दावा किया जा रहा है, वह पूरी तरह से फेक है और भ्रम फैलाने वाला है.
देश इस समय आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हर घर में तिरंगा फहराया जा रहा है. आजादी के 75 साल पुरे होने की खुशी में इस अभियान को केंद्र सरकार ने शुरू किया है. इधर हर घर तिरंगा अभियान शुरू होने के साथ ही कई तरह की भ्रम फैलाने वाली खबर भी सामने आने लगी है. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
झंडा नहीं खरीदने पर राशन नहीं दिये जाने का मैसेज वायरल
सोशल मीडिया पर इस समय तेजी से एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि 20 रुपये का झंडा नहीं खरीदने पर गरीबों को राशन नहीं दिया जाएगा. वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि अगर झंडा नहीं खरीदा तो सरकार के आदेश के अनुसार राशन दुकान से राशन नहीं दिया जाएगा.
Also Read: Explainer : क्या है हर घर तिरंगा अभियान? जानिए 15 अगस्त और गणतंत्र दिवस के झंडोत्तोलन में अंतर
Claim:As per the instructions of Government of India,the poor are being forced to buy the flag forcibly to buy ration#PIBFactCheck:
▶️No such instruction has been given by GOI
▶️An errant ration shop has been suspended for violating orders of the Govt and misrepresenting facts pic.twitter.com/iNxxJmPREJ— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 10, 2022
क्या है वायरल मैसेज का सच
झंडा नहीं खरीदने पर राशन नहीं मिलने का मैसेज जैसे ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. पीआईबी की फैक्ट चेक टीम ने इसकी पड़ताल शुरू कर दी. टीम ने पाया कि वायरल मैसेज में जो दावा किया जा रहा है, वह पूरी तरह से फेक है और भ्रम फैलाने वाला है. पीआईबी ने साफ किया कि केंद्र सरकार की ओर से ऐसा कोई भी मैसेज जारी नहीं किया गया है. यह भी बताया गया कि सरकार के आदेशों का उल्लंघन करने और तथ्यों को गलत तरीके से पेश करने के आरोप में एक राशन डीलर को निलंबित कर दिया गया है.
वायरल मैसेज को बिना पड़ताल किये शेयर करने से बचें
सोशल मीडिया के दौर में अक्सरा लोग कोई भी मैसेज को बिना पढ़े दूसरों तक शेयर कर देते हैं. लेकिन हमेशा मैसेज या कोई भी ऐसी चीज दूसरों तक भेजने से पहले उस मैसेज की हर तरीके से पड़ताल कर लेनी चाहिए. गलत सुचना को दूसरों तक पहुंचाने से हमेशा बचना चाहिए. भ्रम फैलाने वाले मैसेज को हमेशा शेयर करने से बचना चाहिए.